CM Gehlot Visit: सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में सीएम गहलोत हुए शामिल, सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक सीएम पद की शपथ
जयपुर न्यूज डेस्क। कर्नाटक में सिद्धारमैया ने शनिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। इनके बाद, सबसे पहले डीके शिवकुमार ने शपथ ली। वे इकलौते डिप्टी सीएम होंगे।आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके अलावा डीके शिवकुमार ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा आठ अधिक विधायकों को सिद्धारमैया मंत्रीमंडल में शामिल होंगे।कर्नाटक नए सीएम सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कल बेंग्लुरू पहुंच गए थे और सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए है।
My best wishes to new CM Shri @Siddaramaiah and new Deputy CM Shri @DKShivakumar for this new chapter of governance in the state.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 20, 2023
It's time for our people in Karnataka to begin their journey towards guaranteed development with Congress Govt. pic.twitter.com/5kaWNPjd78
शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारूख अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) शामिल हैं। इनके अलावा, कांग्रेंस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। सोनिया गांधी नहीं पहुंचीं।
वहीं, बता दें कि अब कांग्रेस का कर्नाटक के बाद राजस्थान पर पूरा फोकस रहेंगा। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के सीएम राजस्थान में चल रहे गहलोत और पायलट के बीच मध्यस्थता कर सकते है। इसके लिए उनको राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिससे कांग्रेस इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा सकें।