Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, कहा- सरकार की अलमारी में रखे करोड़ों रुपये किसके हैं, ये पूरा राजस्थान जानता हैं

 
Rajasthan Politics News: कांग्रेस नेता  प्रमोद कृष्णम गहलोत पर कसा तंज, कहा- सरकार की अलमारी में रखे करोड़ों रुपये किसके हैं, ये पूरा राजस्थान जानता हैं

जयपुर न्यूज डेस्क। योजना भवन में ब्लैक मनी मिलने के बाद अब गहलोत सरकार पर विपक्ष के साथ कांग्रेस के नेता भी तंज कसने में लग गए है। रिजर्व बैंक ने एक शुक्रवार को 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया तो, दूसरी तरफ देर शाम जयपुर में सरकार के योजना भवन के तहखाने में एक अलमारी से दो करोड़ से अधिक नकदी बरामद की गई। हैरानी की बात ये है कि जो कैश बरामद किया गया उसमें सभी नोट 2 हजार और 500 के हैं। राजस्थान पुलिस ने  इस मामले में योजना भवन के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। अब कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने इस मामले पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है। 

नागौर में बीजेपी कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन, इन मुद्दों पर किया जा रहा मंथन

01


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा 'सरकार की अलमारी में रखे करोड़ों रुपये किसके हैं, ये पूरा राजस्थान जानता है, लेकिन सरकार नहीं जानती। ' इससे पहले शुक्रवार देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि योजना भवन में आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में दो अलमारियां रखी थी। 

जोबनेर के भोजपुरा में बोरवेल में गिरे 9 साल के अक्षित ने जीती जिंदगी की जंग, 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन से बची मासूम की जान

01


पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों अलमारियों को खोलकर देखा गया तो इसमें से लेपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला। सूटकेस में 2000 और 500 के नोट थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।  यहां से  2 करोड़ 31 लाख 49 हजार की रकम बरामद की। इतना ही नहीं, एक किलोग्राम का गोल्ड बिस्कुट भी मिला है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। ये टीम जांच करेगी कि ये पैसा किसका था। बता दें कि ये अलमारी लंबे वक्त से बंद थी। इसे शुक्रवार को तीन-चार बजे के करीब खोला गया।