Rajasthan Top Breaking News : सीएम गहलोत ने कैबिनेट की मीटिंग में लिए कई अहम फैसले, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......
सीएम गहलोत ने कैबिनेट की मीटिंग में लिए कई अहम फैसले, अपराध रोकने के लिए लाया जायेंगा यह प्रस्ताव
जयपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास के लिए 35 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें राजस्थान में संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए विधेयक, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर अभ्यर्थियों की एमबीबीएस की ट्यूशन फीस माफी, राज्य वन, जलवायु परिवर्तन, ई-वेस्ट प्रबंधन नीति। नागौर में सरकारी भूमि पर ब्रॉडगेज डेडिकेटेड रेल लाइन जैसे मुद्दों का अनुमोदन किया गया है।
राजस्थान बोर्ड की परीक्षा इस माह 16 मार्च से शुरू होने वाली है और इसी बीच 10वीं क्लास की एक 15 वर्षीय छात्रा ने तनाव में आ कर सुसाइड कर लिया है। बता दें कि जहां छात्र रिजल्ट को लेकर तनाव में रहते है। लेकिन बोर्ड परीक्षा में ज्यादा मार्क्स को लेकर छात्रों में तनाव देखने को मिला है। ऐसे ही एक मामला दौसा जिले में देखने को मिला है। जहां 15 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में ही फंदा लगा लिया और जान दे दी। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नागौर में एक सरकारी स्कूल के एक क्लर्क ने आज पेट्रोल छिड़क खुद को आग लगा ली है। 80 फीसदी तक झुलसे क्लर्क को गंभीर हालत में अजमेर रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में आरोप है कि क्लर्क प्रिंसिपल और स्टाफ की वजह से परेशान था और इस वजह से खुद को आग लगाई है। मामला पीलवा थाना इलाके के बस्सी स्कूल का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।
विधानसभा चुनावों के पहले बीजेपी में नजर गुटबाजी, पूनिया और राजे में टक्कर
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल दिसबंर माह होने वाले है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में भी गुटबाजी सामने आने लगी है। राजधानी जयपुर 4 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करने जा रहा हैं। वहीं राजे खेमा 4 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन जोरदार तरीके से मनाने की तैयारियों में जुटा है। इस बहाने एक बड़े शक्ति प्रदर्शन के जरिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे की लड़ाई जितने की कोशिश नजर आ रहीं है।
शक के कारण परिवार के मुखिया ने खेला मौत का खेल, एक साथ 7 लोगों ने ली जल समाधी
जालोर में एक पूरे परिवार के जल समाधी लेने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि शक के चलते परिवार के मुखिया ने यह मौत का खेल खेला है। इस खेल में एक एक कर सात लोगों की मौत हो गई। सभी की लाशें नहर में तैरती हुई मिली है। मामला जालोर जिले के सांचौर इलाके का है। आठ सदस्यों के परिवार में अब मां ही बची है। सात लाशों को एक साथ एक ही चिता पर रखकर अग्नि दी गई है। जिसके चलते पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
टोंक जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान के टोंक जिले में भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर भी मिली है। यह हादसा एक वैन के कंटेनर के बीच हुई भिड़ंत से हुआ है। इस हादसे में वैन बुरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना पर देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार समेत घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसा आज तड़के देवड़ावास स्थित कृष्णा होटल के समीप हुआ है।
सीएम गहलोत पहुंचे भरतपुर, मृतक नासिर—जुनैद के परिजनों से मुलाकात कर ली घटना की जानकारी
नासिर—जुनैद मर्डर केस मामले में आपको बता दें कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सरकार यानि सीएम अशोक गहलोत आज पीडित के परिजनों से मुलाकात करने भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका पहुंचे हैं। घाटमीका गांव में बने हेलिपैड के पास ही टैन्ट में मुख्यमंत्री ने नासिर और जुनैद के घर के 30-35 सदस्यों के साथ मुलाकात की है। इस दौरान जुनैद के 6 बच्चों से भी सीएम गहलोत मिले है। मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएस उषा शर्मा, एडीजी उमेश मिश्रा भी मौजूद हैं।
सीएम गहलोत की बजट घोषणा में महिलाओं को दी इस सौगात को 1 अप्रैल से किया जायेंगा लागू
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और ऐसे में इस बार सीएम गहलोत ने चुनावी बजट पेश किया है। चुनाव से पहले अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान की गई योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है है। बता दें कि सीएम गहलोत ने बजट के दौरान कहा था कि राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा। वहीं अब एक अप्रैल से इसे लागू किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी है।
राजस्थान में मार्च के महीने में बढ़े लू चलने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि फरवरी महीने ने इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब मार्च की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने के दूसरे सप्ताह तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मार्च महीने में ही अप्रैल-मई जैसी लू चलने की संभावना है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि इस साल मार्च माह में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। गर्मी के हालात को देखते हुए मौसम केंद्र नई दिल्ली की ओर से चेतावनी जारी की गई है। इसी के चलते हेल्थ मिनिस्टरी ने गर्मी की एडवाइजरी भी जारी कर दी है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि गर्मी का सबसे ज्यादा असर बीकानेर जिले के साथ ही जोधपुर संभाग के पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर में रहेगा।
विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किले, कांग्रेस से नाराज दिखे अल्पसंख्यक समाज के नेता
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव दिसंबर माह में होने वाले हैं। जिसके चलते सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस के लिए मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी में एकतरफा वोट करने के लिए माने जाने वाला मुस्लिम समाज अब उसके विरोध में है। बड़ी बात तो यह है कि मुस्लिम समाज के कांग्रेसी नेताओं ने नई पार्टी बनाने तक के संकेत दे दिए हैं। यह सब चल रहा है राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण माने जाने वाले मेवाड़ क्षेत्र में, जहां से विधानसभा में 28 सीटें हैं।
