Aapka Rajasthan

Rajasthan Suicide Case: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले 10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी तनाव की बात

 
Rajasthan Suicide Case: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले 10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी तनाव की बात

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान बोर्ड की परीक्षा इस माह 16 मार्च से शुरू होने वाली है और इसी बीच 10वीं क्लास की एक 15 वर्षीय छात्रा ने तनाव में आ कर सुसाइड कर लिया है। बता दें कि जहां छात्र रिजल्ट को लेकर तनाव में रहते है। लेकिन बोर्ड परीक्षा में ज्यादा मार्क्स को लेकर छात्रों में तनाव देखने को मिला है। ऐसे ही एक मामला दौसा जिले में देखने को मिला है। जहां 15 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में ही फंदा लगा लिया और जान दे दी। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सीएम गहलोत पहुंचे भरतपुर, मृतक नासिर—जुनैद के परिजनों से मुलाकात कर ली घटना की जानकारी

01

सुसाइड का आज का यह मामला दौसा जिले के लालसोट कस्बे के न्यू कॉलोनी का है। छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, इसमें लिखा है कि वह 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबर नहीं ला सकती और वह परेशान हो गई है। जानकारी के अनुसार 16 दिन बाद खुशबू का 10वीं बोर्ड का पहला एग्जाम था। ऐसे में वह घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के दौरान घर में उसका छोटा भाई था, जो चौथी क्लास में पढ़ता है। खुशबू मीणा की मां आज सुबह छोटे भाई की स्कूल फीस जमा करवाने गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से खुशबू ने यह कदम उठा लिया। जब मां घर पर लौटी तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई है।

सीएम गहलोत ने कैबिनेट की मीटिंग में लिए कई अहम फैसले, अपराध रोकने के लिए लाया जायेंगा यह प्रस्ताव

01

खुशबू के सुसाइड के बाद जैसे ही उसके परिजनों को पता लगा तो परिजन भी लालसोट पहुंचे। खुशबू मीणा के पिता बसराम मीणा जालोर जिले के एक स्कूल में सरकारी टीचर के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की सुसाइड की खबर सुनकर पिता बसराम मीणा भी लालसोट पहुंचे। खुशबू ने सुसाइड नोट में पढ़ाई के प्रेशर को खुदकुशी करने का कारण बताया। थानाधिकारी नाथू लाल मीणा ने बताया कि सुसाइड नोट से ऐसा लग रहा है कि उस पर पढ़ाई का प्रेशर था। सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।