Rajasthan Accident News: टोंक जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले में भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर भी मिली है। यह हादसा एक वैन के कंटेनर के बीच हुई भिड़ंत से हुआ है। इस हादसे में वैन बुरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना पर देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार समेत घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसा आज तड़के देवड़ावास स्थित कृष्णा होटल के समीप हुआ है।
विधानसभा बजट सत्र में गहलोत सरकार मंत्री हुए आमने—सामने, स्पीकर से उलझे सीएम सलाहकार लोढ़ा

जानकारी के अनुसार वैन सवार टोंक की ओर से देवली आ रहे थे। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। इस बीच सामने चल रहे कंटेनर से उनकी वैन भिड़ गई। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल ने टोंक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार यह लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। वैन में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने बताया है कि हादसे में मनीष शर्मा पुत्र बंशीलाल शर्मा, ईशु शर्मा पत्नी मनीष शर्मा, अमित खांडल पुत्र बंशीलाल शर्मा की मौत हो गई हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा का बड़ा संदेश, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

टोंक जिला पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार के अनुसार देवली के श्याम नगर निवासी लोगों की वैन आगे चल रही एक आईसर कंटेनर से जा भिड़ी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की है। मृतकों में मनीष और अमित दोनों सगे भाई हैं। इनमें अमित खाटू श्याम के भजन गायक हैं। इसी तरह वैन चालक रवि पुत्र कैलाश निवासी रामसर नसीराबाद जिला अजमेर की भी मौत हुई है। रवि देवली में ही रहता है, जबकि दीपाली शर्मा पुत्री मनीष शर्मा, अंशुल जैन पुत्र पारस जैन निवासी श्याम नगर तथा निक्की उर्फ निकेश पुत्र रतन लाल निवासी केकड़ी घायल हुए हैं। जिनका टोंक अस्पताल में उपचार जारी है।
