Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......
श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पूछताछ के अलावा किसी को नही किया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले में बढ़ रही फिरौती की घटनाओं और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। आज श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की टीम ने दो घरो में छापेमारी की और एक युवक से पूछताछ की है। इस छापेमारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
श्रीगंगानगर में पाक घुसपैटिये को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा, पूछताछ में सामने आया यह सच
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बाॅर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों के फिर एक पाक घुसपैठिये को पकड़ा है। श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में कोहली पोस्ट के नजदीक यह पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी घुसपैठिये का नाम लियाकत अली है और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के बंबा लालेखा गांव का रहने वाला है।
प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने 3 दिन तक राज्य में बारिश का किया अलर्ट जारी
राजस्थान में एक बार फिर एक्टिव हुए मानसून ने 9 जिलों को भिगोया। पिछले 24 घंटे में इन जिलों में 2 इंच तक बरसात रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने 13-15 सितंबर को पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर, गंगानगर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर में डेढ़ से 2 इंच तक बरसात दर्ज हुई। वहीं, उदयपुर, बीकानेर, गंगानगर में रविवार देर शाम और रात को बिजली गिरने कि घटनाएं भी सामने आई है।
सीएम गहलोत का चूरू दौरा, ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेंगे अवलोकन
प्रदेश में 29 अगस्त से शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक के तहत आज से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश के 3 जिलों का दौरा करके ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का आगाज करेंगे। सीएम गहलोत आज चूरू, सीकर और जयपुर जिलों के दौरे पर हैं, जहां वे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
आज धार्मिक नगरी पुष्कर में एमबीसी जातियों का महाकुंभ आयोजित किया होनेे वाला है। इस दौरान गुर्जर आरक्षण के नायक रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का पुष्कर सरोवर में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक नेताओं के साथ ही एमबीसी और अन्य जातियों के लोग मौजूद होंगे। साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस हत्याकांड के बाद पांचों आरोपी गोवा जाने की प्लानिंग से निकले थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। भरतपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से पांचों आरोपियों को कोल्हापुर के पास गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर में दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत 4 गंभीर घायल
उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। उदयपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के टीडी थाना इलाके के जाबला पंचायत के रोनिया फला गांव में घटित हुआ है।
प्रदेश में लंपी वायरस का कहर जारी, सरकार ने 730 पशुधन सहायकों की भर्ती के जारी किए आदेश
प्रदेश में लंपी वायरस का कहर लगात्तार जारी है। इसी बीच सरकार ने बड़ा अहम फैसला लेते हुए 730 पदों पर पशुधन सहायकों के भर्ती के आदेश जारी किए है। गोवंशों में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने 730 पशुधन सहायकों को नियमित नियुक्ति प्रदान की है। राज्य सरकार की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है।
सीएम गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। जिसका पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान सरकार पर लगाए गए आरोपों को झूठ करार दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जो जनसमर्थन मिला है उससे भाजपा बौखला गई है।
जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
जोधपुर में तालाब पर नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा जोधपुर के सेतरावा क्षेत्र के वीरम देवगढ़ गांव की है, जहां तीन किशोर युवकों की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया। शवों को बाहर निकालने के लिए तालाब की पाल को जेसीबी की मदद से काटा गया, जिससे कि तालाब में भरा पानी खाली हुआ और युवकों के शव बाहर निकाले जा सके।
