Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में पाक घुसपैटिये को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा, पूछताछ में सामने आया यह सच
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बाॅर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों के फिर एक पाक घुसपैठिये को पकड़ा है। श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में कोहली पोस्ट के नजदीक यह पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी घुसपैठिये का नाम लियाकत अली है और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के बंबा लालेखा गांव का रहने वाला है।
प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने 3 दिन तक राज्य में बारिश का किया अलर्ट जारी

सीमा सुरक्षा बल ने लियाकत को पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लियाकत अली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए टोह लेने के इरादे से वहां घूम रहा था। लेकिन सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया। लियाकत अली सीमा क्षेत्र में यह जानने आया था कि कहां से आसानी से हेरोइन की तस्करी की जा सकती है। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की चौकसी कैसी है। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी घुसपैठिए लियाकत अली को केसरीसिंहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अब केसरीसिंहपुर थाना पुलिस पाकिस्तानी घुसपैठिए लियाकत अली से पूछताछ करने में जुटी हुई है। लियाकत अली को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। बॉर्डर पर पाक घुसपैठिया पकड़े जाने के बाद बीएसएफ और अलर्ट मोड पर आ गई है।
प्रदेश में लंपी वायरस का कहर जारी, सरकार ने 730 पशुधन सहायकों की भर्ती के जारी किए आदेश

बता दे कि कुछ माह पहले ही सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में रिजवान अशरफ पकड़ा गया था। वह बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा की हत्या करने के नापाक इरादे से भारत आया था। इससे पहले भी बीएसएफ यहां पाक घुसपैठियों की धरपकड़ कर चुकी है। सीमा पार से पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हेरोइन की तस्करी का भी एक बड़ा नेटवर्क काम रहा है। यहां पाकिस्तान के हेरोइन तस्करों का साथ देने वाले स्थानीय तस्करों को भी पकड़ा जा चुका है। ये तस्कर पाक तस्करों से हेराइन की डिलीवरी लेकर पंजाब पहुंचाने का काम करते हैं।
