Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पूछताछ के अलावा किसी को नही किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पूछताछ के अलावा किसी को नही किया गिरफ्तार

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि श्रीगंगानगर जिले में बढ़ रही फिरौती की घटनाओं और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। आज  श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की टीम ने दो घरो में छापेमारी  की और एक युवक से पूछताछ की है। इस छापेमारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

प्रदेश में लंपी वायरस का कहर जारी, सरकार ने 730 पशुधन सहायकों की भर्ती के जारी किए आदेश

01

मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के सादुलशहर के वार्ड नंबर 13 में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने एक घर में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। साथ ही टीम ने एक घर में छापामारी करते हुए विक्रम सिंह नाम के व्यक्ति से पूछताछ की है। इसके अलावा टीम ने शख्स का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। हालांकि, पूछताछ के अलावा किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। फिलहाल एनआईए की टीम करवाई में जुटी हुई है। 

श्रीगंगानगर में पाक घुसपैटिये को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा, पूछताछ में सामने आया यह सच

02

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर एनआईए की टीम की ओर से आज श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले श्रीगंगानगर पुलिस ने फिरौती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो युवक श्रीगंगानगर जिले के ही निवासी थे। इन युवकों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के नाम पर एक व्यापारी से फिरौती की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने जाल बिछा कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।