Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में तालाब पर नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा जोधपुर के सेतरावा क्षेत्र के वीरम देवगढ़ गांव की है, जहां तीन किशोर युवकों की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया। शवों को बाहर निकालने के लिए तालाब की पाल को जेसीबी की मदद से काटा गया, जिससे कि तालाब में भरा पानी खाली हुआ और युवकों के शव बाहर निकाले जा सके। घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि जोधपुर में देचू क्षेत्र के गांव वीरमदेवगढ़ में तालाब में डूबने से हुई तीन युवकों की मृत्यु दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

सीएम गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट

01

जोधपुर के निकटतम सेतरावा के वीरम देवगढ़ गांव में उस समय मातम पसर गया। जब 3 युवकों के तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी मिली। तीनों किशोर वीरमदेवगढ़ के सीनियर विद्यालय के छात्र थे। जानकारी के अनुसार तीनों गांव के पास के तालाब की पाल पर बैठने के बाद वहां नहाने उतरे थे। तालाब किनारे तीनों ही बच्चों के कपड़े और मोबाइल मिले। डूबने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और पुलिस और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया, जिसके बाद जेसीबी की मदद से तालाब की पाल को काटा गया और जमा पानी को निकाला गया। इसके बाद तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया।

कृपाल जघीना हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी कुलदीप सहित 5 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

तीनों की पहचान ईशा राम, हड़मान राम, राजू राम निवासी विरमदेव गढ़ सेतरावा के रूप में हुई है जो कि स्कूल के दोस्त भी थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे। तीनों ही शवों को बाहर निकाल कर देचू मोर्चरी में रखवाया गया। जहां आज उनका पोस्टमार्टम होगा।