Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का चूरू दौरा, ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेंगे अवलोकन

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत का चूरू दौरा, ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेंगे अवलोकन

चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में 29 अगस्त से शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक के तहत आज से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश के 3 जिलों का दौरा करके ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का आगाज करेंगे। सीएम गहलोत आज चूरू, सीकर और जयपुर जिलों के दौरे पर हैं, जहां वे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

पुष्कर में आज एमबीसी जातियों का महाकुंभ, कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे शामिल

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज हेलीकॉप्टर से चूरू के राजगढ़ पहुंचे है। राजगढ़ पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ जनता से भी संवाद करेंगे। राजगढ़ में सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान पर सीएम गहलोत ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 1:30 बजे सीकर के फतेहपुर पहुंचेंगे, जहां वे फतेहपुर के खोटिया गांव में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं का अवलोकन करेंगे और साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान स्थानीय विधायक हाकम अली सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 

जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

इसके पश्चात अपराह्न 3:30 बजे सीएम गहलोत जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में पहुंचेंगे, जहां वे चौमूं के खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम गहलोत के तीन जिलों के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। राजगढ़, फतेहपुर और चौमूं में प्रशासन की ओर से हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं।