Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:अलवर में एक्सिस बैंक की ब्रांच में 1 करोड़ की डकैती, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....
अलवर में बाइक पर आए बदमाश बैंक में 1 करोड़ रुपए का कैश और सोना लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महज 30 मिनट में डकैती को अंजाम दिया। इसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए। इस डकैती में 6 बदमाश शामिल होना सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी गई है।
उदयपुर में आज कर्फ्यू में मिली 12 घंटे की छूट, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट पर रहेंगी पाबंदी
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड़ के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहें है। उदयपुर में आज कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से 12 घंटे की ढील दी गई है। उदयपुर जिले में दो लोगों ने 28 जून को एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। जिसके बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। लेकिन अब उदयपुर की जिंदगी धीरे—धीरे पटरी पर लौट रहीं है।
कोटा में दुकान के बाहर सो रहें व्यक्ति की बदमाशों ने की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कोटा जिले के छावनी रामचंद्रपुरा में कल देर रात एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने मृतक के सिर पर पत्थर से हमला किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आज घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पूरे प्रदेश में मानसून ने औसत से करीब 6 दिन पहले दस्तक दे दी है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से 5-6 जुलाई से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा। इस बार राज्य के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं का जारी कर सकता रिजल्ट, अभ्यर्थी रोल नंबर से देख सकते परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज सीबीएसई 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के का परिणाम घोषित कर सकता है। ऐसे में जो छात्र, सीबीएसई मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम देख सकते है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज शाम 4 बजे तक रिजल्ट जारी कर सकता है।
बाडमेर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत
बाडमेर में कल एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बरसात के पानी से बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चे तलाब में नहाने चले गए। इस दौरान तीन बच्चे डूब गए। डूबने की घटना के दौरान अन्य 2 बच्चों ने उनके परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद एक बच्चे को बचा लिया गया। लेकिन तीन को नहीं बचा पाए।गंभीर हालत में एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कन्हैयालाल हत्याकांड अपडेट, NIA ने किया मर्डर के लिए भेजे गए हथियारों की जगह का खुलासा
दयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में शामिल हथियारों को लेकर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या के लिए हथियार कानपुर से भेजे गए थे। साथ ही गौस मोहम्मद ही कन्हैया लाल की हत्या का मास्टरमाइंड है। फिलहाल दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने 12 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ FIR दर्ज, कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगी NSUI
उदयपुर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गलत वीडियो शेयर करने पर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के खिलाफ जयपुर में केस दर्ज हुआ है। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद एनएसयूआई पदाधाकिरों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एटीएस की टीम कर रहीं पूछताछ
उदयपुर हत्याकांड मामले में एटीएस ने रविवार देर रात चार और आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इनमें से ही दो आरोपियों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था और दो अन्य उसकी इस काम में मददगार के रूप में कार्य कर रहें थे। फिलहाल एटीएस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिस इंडिया 2022 बनीं सिनी शेट्टी, राजस्थान की रुबल शेखावत बनीं पहली रनर अपमिस
इंडिया 2022 का खिताब कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें शानदार मुकाबले के बाद सिनी शेट्टी को मिस इंडिया का ताज पहनाया गया है। वहीं, राजस्थान की रुबल शेखावत को फेमिना मिस इंडिया 2022 के फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया है।