Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आज कर्फ्यू में मिली 12 घंटे की छूट, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट पर रहेंगी पाबंदी

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आज कर्फ्यू में मिली 12 घंटे की छूट, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट पर रहेंगी पाबंदी

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड़ के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहें है। उदयपुर में आज कर्फ्यू  में सुबह 8 बजे से 12 घंटे की ढील दी गई है। उदयपुर जिले में दो लोगों ने 28 जून को एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। जिसके बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। लेकिन अब उदयपुर की जिंदगी धीरे—धीरे पटरी पर लौट रहीं है।

प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

01

उदयपुर के जिलाधीश ताराचंद मीणा ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज रात 12 बजे तक निलंबित किया गया है और सेवाओं को बहाल करने का निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दी गई है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है और अब हालात भी सामान्य होते नजर आ रहें है। 

कोटा में दुकान के बाहर सो रहें व्यक्ति की बदमाशों ने की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

02

आपको बता दें कि भाजपा के निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिये दर्जी कन्हैया लाल की पिछले सप्ताह रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोगों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया था जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया था। साथ ही इस हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने दर्जी कन्हैया की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल चारों अभी एनआईए की हिरासत में हैं।