Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पूरे प्रदेश में मानसून ने औसत से करीब 6 दिन पहले दस्तक दे दी है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से 5-6 जुलाई से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा। इस बार राज्य के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है।

NIA ने किया कन्हैया मर्डर केस में बड़ा खुलासा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में झालावाड़ के पिडावा, अजमेर में नसीराबाद, नागौर के खींवसर, चूरू के रतनगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर बारिश, बारां के मांगरोल, अजमेर के पीसांगन में 6-6 सेंटीमीटर, बीकानेर और छत्तरगढ़ में 5-5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अजमेर में 134 जबकि पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 96 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक चित्तौड़गढ़ में 44 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 31 मिलीमीटर, बीकानेर में 14.8 मिलीमीटर, चूरू में 11.8 मिलीमीटर, जयपुर-सीकर में 9-9 मिलीमीटर, अजमेर में सात मिलीमीटर, बारां में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं का जारी कर सकता रिजल्ट, अभ्यर्थी रोल नंबर से देख सकते परिणाम

02

पूर्वी राजस्थान के ऊपर आज भी परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले व मध्य स्तरों में बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन भी सक्रिय है। इस सिस्टम के असर से अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार दूसरे दिन बरसात से मौसम सुहाना बना पर सूरज निकलने के साथ ही उमस का दौर शुरू हो गया है। सड़कों पर निकले लोगों को कीचड़ ने तो परेशान किया है। अनूपगढ़, केसरीसिंहपुर, जैतसर सहित जिला के बड़े इलाके में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी बरसात हुई। रहा। इस दौरान कई इलाकों में पानी भर गया। खेतों में पानी बरसने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।