Rajasthan Breaking News: अलवर में एक्सिस बैंक की ब्रांच में 1 करोड़ की डकैती, बैंक कर्मचारियों को बंधक बना कर दिया वारदात को अंजाम
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे दिनदहाड़े बैंक में डकैती कर फरार हो गए है। अलवर में बाइक पर आए बदमाश बैंक में 1 करोड़ रुपए का कैश और सोना लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महज 30 मिनट में डकैती को अंजाम दिया। इसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए। इस डकैती में 6 बदमाश शामिल होना सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी गई है।
कोटा में दुकान के बाहर सो रहें व्यक्ति की बदमाशों ने की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
डकैती की यह घटना भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच की है। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि 3 बाइक पर 6 बदमाश आए थे। यहां बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि बदमाश बैंक से करीब 1 करोड़ रुपए कैश और बैंक में रखा सोना लूट ले गए है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर डकैतों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
उदयपुर में आज कर्फ्यू में मिली 12 घंटे की छूट, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट पर रहेंगी पाबंदी
बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया कि करीब 10 बजे बैंक खुला ही था। डकैत बाइक से आए थे और इनके चेहरे पर मास्क लगा था। डकैतों के पास हथियार थे। बैंक में घुसते ही डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी ले ली। कर्मचारियों ने बताया कि डकैत अपने साथ बैग भी लेकर आए थे। लॉकर में जितने रुपए और गोल्ड मिला वो लेकर फरार हो गए। डकैत बैंक से करीब 1 करोड़ कैश और सोना ले गए है।
घटना की जानकारी मिलने पर भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर हैं। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। बैंक से सीसीटीवी लिए गए हैं। एसपी ने बताया कि बाइक व हुलिया के आधार पर पहचान हो रही है। वे जिस रास्ते से आए थे, उसके बारे में भी जानकारी मिल गई है। टीमों को पीछे लगा दिया गया है और जल्दी आरोपी पकड़े जाएंगे।