Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: बाडमेर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने उतरे तीने बच्चों की डूबने से हुई मौत

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाडमेर में कल एक दर्दना​क हादसा हुआ है। बरसात के पानी से बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चे तलाब में नहाने चले गए। इस दौरान तीन बच्चे डूब गए। डूबने की घटना के दौरान अन्य 2 बच्चों ने उनके परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद एक बच्चे को बचा लिया गया। लेकिन तीन को नहीं बचा पाए।गंभीर हालत में एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, 5 व 6 जुलाई को बारिश का नया दौर होगा शुरू

01

पुलिस के अनुसार पानी में दलदल था, इसके कारण तालाब में नहाने को उतरे चार बच्चे डूबने लगे, तो बाहर खड़े बच्चो ने दौड़कर ग्रामीणों को सूचना देने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व परिजनों ने करीब आधा घंटे की मशकत के बच्चों को बाहर निकला। उन्हें पास में गागरिया के अस्पताल लेकर गए, जहां पर तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। रामसर थानाधिकारी ने बताया कि तीन बच्चों की मृत्यु हुई है और एक के गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिजनों ने इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

कन्हैयालाल हत्याकांड अपडेट, NIA ने किया मर्डर के लिए भेजे गए हथियारों की जगह का खुलासा

02

रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी। इसके चलते बच्चे सलेऊ के तालाब में नहाने चले गए। जानकारी में आया है कि दो बच्चे नहाने के लिए पानी में नहीं उतरे थे, जब उनके साथी डूबने लगे तो उन्होंने ही चिल्लाकर ग्रामीणों और परिजनों को मदद के लिए बुलाया था। लेकिन पानी का भराव ज्यादा और मिट्टी चिकनी होने के साथ दलदल के कारण बच्चे उसमें फंसते गए थे, बचाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन चार में से केवल एक मासूम को ही बचा पाए। इस हादसे में शाहीद खान, सोहेल और आसिफ खान की मृत्यु हो गई। वहीं, जावेद पानी में गइराई में जाने से गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उसे बाड़मेर रैफर किया गया है।