Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: प्रदेश में बिजली संकट के बीच मिली आंशिक राहत, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....
प्रदेश में बिजली संकट के बीच मिली आंशिक राहत, छबड़ा मेगावाट इकाई से शुरू हुआ बिजली उत्पादन
प्रदेश में एक बार फिर बिजली का संकट गहरा गया है। बारिश का दौर थमने से तापमान में बढ़ोतरी हुई,जिसका असर बिजली सप्लाई पर दिखने लगा है। बिजली की मांग और उपलब्धता में करीब 2600 मेगावाट का अंतर है। इसके चलते ग्रामीण इलाकों में अब अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। लेकिन ऐसी बीच राहत भरी खबर यह है कि शुक्रवार देर शाम से छबड़ा की 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है। इससे प्रदेश को बिजली कटौती में आंशिक राहत मिलेंगी।
एनसीआरबी की रिपोर्ट पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा-गलत विश्लेषण करके राजस्थान को बदनाम करने की साजिश
एनसीआरबी के आंकड़ों ने प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और विपक्ष लगातार इसे मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास गृह विभाग का जिम्मा भी है उन्होंने इन आंकड़ों पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष एनसीआरबी के आंकड़ों का गलत विश्लेषण करते राजस्थान को बदनाम करने की साजिश बताया है।
राजस्थान बोर्ड ने एक साथ सभी सप्लीमेंट्री परीक्षाओं 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय व वोकेश्नल व श्रवणबाधितों के परिणाम जारी किए हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, माध्यमिक व्यवसायिक और प्रवेशिका सप्लीमेंट्री, एवं कक्षा 12वीं, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 4 अगस्त, 5 अगस्त और 6 अगस्त को हुई थीं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.edu.in व rajresults.nic.इन लिंक पर जाकर देख सकते है।
सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले विधायक वेद सोलंकी दो दिन पहले अपने विवादित बोल से संगठन अध्यक्ष की नाराजगी झेल चुके हैं, लेकिन सोलंकी को डोटासरा की सलाह का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है की शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर वही बात दोहराते हुए कहा कि राजस्थान के युवाओं की आवाज सचिन पायलट हैं।
प्रदेश में लगात्तार अध्यापको द्वारा बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले थम नहीं रहें है। जालोर में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब चूरू जिले में एक मासूम बच्चे के साथ टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। चूरू जिले की तारानगर तहसील की एक निजी स्कूल में टीचर की पिटाई से 5वीं कक्षा के बच्चे के कंधे का मांस फट गया।
बीजेपी ने मिशन 2023 की बिछाई बिसात, संगठन में इन मोर्चो पर किया जायेंगा बदलाव
बीजेपी अपने मिशन 2023 में सक्रिय पदाधिकारियों को ही मैदान में रखेगी। निष्क्रिय को पदों से हटाकर अन्य यथायोग्य जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी शुरुआत एसटी मोर्चे ने कर दी है। लेकिन मुख्य संगठन में भी कुछ पदाधिकारी ऐसे हैं जिनकी जगह दूसरे ले सकते हैं। भाजपा ने 2023 के चुनावों को लेकर कमर मज़बूत तरीके से कस ली है। भाजपा अब पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर मंथन करने में जुटी हैं।
भीलवाड़ा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी, घर में मिला पत्र
उदयपुर हत्या कांड के बाद जीवन फिर से पटरी पर लौट चुका है। लोग अपने काम धाम में व्यस्त हैं लेकिन इस बीच भीलवाड़ा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी मिली है। युवक के घर के पोर्च में उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RSMSSB Result 2022 : प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक भुगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा है।
जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, एशियाई कराटे चैम्पियनशिप में लेंगी भाग
जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित तीसरी कराटे नेशनल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने आर्वी को 3 लाख देकर सम्मानित किया है।
आपसी रंजिश में बदमाशों ने की युवक की हत्या, मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी
जोधपुर शहर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की शुरू कर दी है। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।