Rajasthan Politics: कांग्रेस में फिर उठने लगी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फिर दोहराई बात
जयपुर न्यूज डेस्क। सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले विधायक वेद सोलंकी दो दिन पहले अपने विवादित बोल से संगठन अध्यक्ष की नाराजगी झेल चुके हैं, लेकिन सोलंकी को डोटासरा की सलाह का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है की शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर वही बात दोहराते हुए कहा कि राजस्थान के युवाओं की आवाज सचिन पायलट हैं। उन्हें बाकी बचे डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए, तभी राजस्थान में सरकार रिपीट हो सकती है। वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं का टेंपरेचर अगर कांग्रेस पार्टी भांप लेगी तभी 2023 के चुनाव में कुछ अच्छा नतीजा कांग्रेस को मिल सकता है। अन्यथा जो पिछले चुनाव में हुआ वही हालात कांग्रेस के फिर होंगे।
राजस्थान पुलिस बेड़े में 455 नए पुलिस उपनिरीक्षक हुए शामिल, पुलिस पदक देकर किया गया सम्मानित
बता दे इससे पहले विधायक वेद सोलंकी ने खुद को कांग्रेस पार्टी का नहीं, पायलट का आदमी बताया था। इस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सार्वजनिक मंच पर ऐसी बातें बोलने से बचने की सलाह देते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत कर आने वालों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। लेकिन इस बात का असर सोलंकी पर नहीं हुआ। आज सोलंकी ने पीसीसी चीफ को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा है कि वह केवल सार्वजनिक मंच पर ही नहीं बल्कि आला नेतृत्व को भी बता चुके हैं लेकिन अगर सच बोलना बगावत कहलाता है तो इस मामले में मैं बागी कहलवाने को तैयार हूं। अब सवाल यह उठता है कि अजय माकन राजस्थान के दौरे पर हैं उसके बावजूद अगर विधायक इस तरह से खुले में बयानबाजी करते रहेंगे तो पार्टी कैंप में बंटी रहेगी।
सीएम गहलोत पहुंचे रामदेवरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
आपको बता कि वेदप्रकाश सोलंकी बुधवार को देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के वीरगुर्जर छात्रावास पर एक स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि वह किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हैं। गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के एकजुटता नहीं होने का प्रभाव देखने को मिल सकता है और इसका कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर भी असर दिखाई दे सकता है।