Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड पर आक्रोश रैली, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड पर आक्रोश रैली, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज डेस्क। में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर आज निकाली आक्रोश रैली, पूर्व विधायक का बड़ा बयान आया सामने

देवा गुर्जर की हत्या के बाद पुलिस द्वारा हत्याकांड में शामिल लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में अब पुलिस की कार्रवाही पर ही सवाल उठने लग गए हैं। वहीं, देवा गुर्जर की हत्या के बाद गुर्जर समाज के एक पक्ष ने पुलिस के खिलाफ विरोध दर्ज करवाते हुए जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया है।

बीटीपी के दोनों विधायक पहुंचे ताज अरावली होटल, दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को दिखे तैयार

सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने ​तीनों प्रत्याशियों व विधायकों के साथ मंथन किया है। वहीं, देर रात बीटीपी के 2 विधायक भी सीएम से मिलने से पहुंचे है। माना जा रहा है दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को तैयार हो गए है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस बना जंग का मैदान, दो छात्र नेताओं के कार्यकर्ताओं में चले जमकर लात घूसे, देखें वीडियो

राजस्थान कॉलेज में दो छात्र गुटों में आपसी विवाद के कारण झगड़ा हो गया है। दो छात्र नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले है। यह जयपुर स्थित राजस्थान कॉलेज की घटना है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजस्थान महाविद्यालय के दो छात्र ग्रुप विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे थे। दोनों में आपसी सहमति नहीं बनने के चलते मामले ने तूल पकड़ा और बात झगड़े तक पहुंची। 

जोधपुर में रणबंका आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 8 दमकलों की मदद से पाया आग पर काबू

जोधपुर शहर के सांगरिया क्षेत्र में स्थित हैंडीक्राफ्ट उत्पाद बनाने की एक फैक्ट्री भीषण आग लग गई। लकड़ी से बने हैंडीक्राफ्ट उत्पादों में आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। शहर के विभिन्न स्टेशनों से पहुंची 8 दमकलों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का तैयार उत्पाद व कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। 

अब की बार प्रदेश में जल्दी होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इस दिन बताई बारिश की संभावना

प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अब लगातार मौसम  में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं अब प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग की मानें, तो इस सप्ताह ऐसे ही मौसम में परिवर्तन के चलते मानसून की जल्द एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 9-10 जून राजस्थान में मानसून की एंट्री होगी और इससे कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर में भारत—पाक बॉर्डर पर 3.5 किलो हेरोइन साथ के पंजाब के चार तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास ख्यालीवाला गांव में आज बीएसएफ की जी ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीएसएफ की जी ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के 4 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करों के कब्जे से 3.5 किलो हेरोइन भी जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ की टीम तस्करों से पूछताछ कर इस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।


जयपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस के चल रहे बार को सीज कर भारी मात्रा में की शराब जब्त

जयपुर के 22 गोदाम सर्किल पर स्थित क्रिस्टल पाम की तीसरी मंझिल पर चल रहे अवैध बार पर आबकारी विभाग ने देर रात कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एट लाइव नामक बार में बिना लाइसेंस के ही अवैध शराब परोसी जा रही थी और यहां पर शराब का अवैध स्टॉक भी कर रखा था। जिसे आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।


अजमेर में इंसानियत हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को डायन बता कर बेरहमी से की गई मारपीट

अजमेर जिले के किशनगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। किशनगढ़ के आजाद नगर तुलसी भवन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसके बाल खींचे गए, उसके साथ मारपीट की गई। ये पूरा मामला पास लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया है। घटना के बाद बुजुर्ग महिला के पुत्र ने मदनंगज थाने में बुद्धाराम मेघवाल सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बाड़मेर में खुशिया मातम में बदली, बारात की कार और ट्रेलर हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

बाड़मेर जिले में सड़क हादसे में एक परिवार की खुशिया मातम में बदल गई है। कल देर रात बाडमेर के गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर एक बरात की कार ट्रेलर से टक्करा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके गांव में मातम छा गया है।

आरएलपी के तीनों विधायक देंगे निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन, हनुमान बेनिवाल ने की घोषणा

आरएलपी संयोजक और सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन देने की घोषणा की है। हुनमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी के तीनों विधायक डॉ सुभाष चंद्रा को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा कमिटमेंट था कि हम ना बीजेपी को वोट देंगे और ना कांग्रेस को इसलिए हमने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला किया है।