Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस के चल रहे बार को सीज कर भारी मात्रा में की शराब जब्त

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस के चल रहे बार को सीज कर किया भारी मात्रा में शराब जब्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर के 22 गोदाम सर्किल पर स्थित क्रिस्टल पाम की तीसरी मंझिल पर चल रहे अवैध बार पर आबकारी विभाग ने देर रात कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एट लाइव नामक बार में बिना लाइसेंस के ही अवैध शराब परोसी जा रही थी और यहां पर शराब का अवैध स्टॉक भी कर रखा था। देर रात की गई कार्रवाई में 61 पेटियों में विभिन्न ब्रांड्स की 793 बीयर की बोतल, 10 पेटियों में रखी 190 ब्रीजर, 8 पेटियों में 82 अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त कर दो आरोपी दीपांकर और प्रमोद कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

अजमेर में इंसानियत हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को डायन बता कर बेरहमी से की गई मारपीट

01

जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर मातादीन मीणा और सहायक आबकारी अधिकारी गौरव मणि जौहरी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक हरीश शर्मा ने एट लाइव बार पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एट लाइव बार में बिना लाइसेंस के ही अवैध शराब देर रात लोगों दी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने यहां पर शराब का अवैध स्टॉक जब्त किया है। आबकारी विभाग की टीम इस बार पर छापा मार कर 61 पेटियों में विभिन्न ब्रांड्स की 793 बीयर की बोतल, 10 पेटियों में रखी 190 ब्रीजर, 8 पेटियों में 82 अंग्रेजी शराब की बोतले जब्त की है। आबकारी विभाग ने इस छापामार कार्रवाई में दो आरोपी दीपांकर और प्रमोद कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने से गर्मी से मिली राहत, प्रदेश में जल्द होगी मानसून की दस्तक

02

इस वक्त आबकारी थाना पुलिस दोनों से पूछताछ की कार्रवाई कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई और इस पूरे रैकेट में कौन कौन शामिल हैं। बहरहाल इस कार्रवाई से आबकारी विभाग ने जता दिया है कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग को सूचना मिली है कि इसी तरह से वंदे मातरम रोड पर भी रेस्टोरेंट्स में अवैध शराब परोसी और बेची जा रही है जल्द ही वहां पर भी कार्रवाई की जाएगी।