Aapka Rajasthan

Rajya Sabha Election 2022: बीटीपी के दोनों विधायक पहुंचे ताज अरावली होटल, दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को दिखे तैयार

 
Rajya Sabha Election 2022: बीटीपी के दोनों विधायक पहुंचे ताज अरावली होटल, दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को दिखे तैयार

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में राज्यसभा चुनावों का दंगल रोचक होता जा रहा है। बीजेपी जहां अपने विधायकों की बाड़ेबंदी जयपुर में कर रहीं है, तो कांग्रेस उदयपुर में ताज अरावली रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी कर उनको प्रशिक्षण दे रहीं है। सोमवार को सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने ​तीनों प्रत्याशियों व विधायकों के साथ मंथन किया है। वहीं, देर रात बीटीपी के 2 विधायक भी सीएम से मिलने से पहुंचे है। माना जा रहा है दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को तैयार हो गए है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस बना जंग का मैदान, दो छात्र नेताओं के कार्यकर्ताओं में चले जमकर लात घूसे, देखें वीडियो

01

उदयपुर में ताज अरावली रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी के बीच उनके मनोरंजन की भरपूर कोशिश की जा रही है। करीब डेढ़ घंटे तक जादूगर आंचल के शो में विधायकों का जमकर मनोरंजन ​किया गया। सीएम गहलोत भी आंचल के सवालों को सुनकर हंसते रहे। आंचल ने जब गहलोत को बड़ा सियासी जादूगर बताया तो उन्होंने जमकर ठहाके लगाए। मंच से उतरकर जादूगर आंचल ने मोबाइल पर कांग्रेस के तीन विधायकों से मर्जी से नंबर टाइप करवाए। फिर माइंड रीडिंग के जरिए हिडन नंबर बताकर सबको चौंका दिया। मंत्री ममता भूपेश ने मंच जाकर एक ​कागज पर अपनी मां का नाम लिखा। जादूगर आंचल ने उसे बताकर सबका दिल जीत लिया।

जोधपुर में रणबंका आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 8 दमकलों की मदद से पाया आग पर काबू

02

आज बीटीपी के 2 विधायक भी सीएम से मिलने से पहुंचे। माना जा रहा है कि बीटीपी के दोनों विधायक भी कांग्रेस को समर्थन करने को तैयार हो गए है। विधायकों की कुछ शर्तों पर सहमति बन गई है। राज्यसभा चुनाव में अभी 3 दिन बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस राज्यसभा की तीनों सीटें जीतती दिख रही है। कांग्रेस तीनों सीटों के लिए अपना नंबर गेम को पूरा कर लिया है। सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर बाद उदयपुर से जयपुर रवाना हो सकते है।


बाड़ेबंदी के दौरान विधायकों ने क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन और स्वीमिंग का मजा लिया है। वहीं, अरावली की वादियों में वॉक की है। शाम को गाने, म्यूजिकल परफॉरमेंस और अंताक्षरी के बाद सभी विधायकों ने राजामौली की फिल्म आरआरआर भी देखी थी।