Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:माकन ने पद छोड़ने की जताई इच्छा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:माकन ने पद छोड़ने की जताई इच्छा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

राजस्थान में उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रभारी माकन ने पद छोड़ने की जताई इच्छा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को लिखा पत्र

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने सरदारशहर के उपचुनाव से पहले अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई है। ऐसे में प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है। सूत्रों का कहना है कि माकन ने जयपुर में 25 सितंबर के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए खड़गे से आग्रह किया है कि अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। 


जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी से गिरी स्काॅर्पियों कार, हादसे में 1 युवक की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

राजधानी जयपुर में आज अल सुबह नाहरगढ़ पहाड़ी पर बने रास्ते से नीचे उतरने के दौरान एक स्कोर्पियों फिसल गई और करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक उसमें फंसे लोग मदद के लिए पुकारते रहे। बाद में वहां पैट्रालिंग कर रही पुलिस की टीम पहुंची और फिर रेस्क्यू शुरु किया। स्कोर्पियो को सात जगहों से काटा गया और उसके बाद उसमे फंसे पांचो लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में अब तक एक युवक की मौत हो चुकी है और चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। 


धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली निगम के तकनीकी सहायक और दलाल 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। धौलपुर एसीबी की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विद्युत निगम धौलपुर के सब स्टेशन जाटोली पर तैनात तकनीकी सहायक कप्तान सिंह पहाड़िया और उसके दलाल दिनेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की ये राशि विद्युत कनेक्शन आवेदन पर पुराना बिजली बिल बकाया होने का भय दिखाकर एवं नया मीटर लगाने की एवज में मांगी गई थी। 

दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, गार्ड से मारपीट कर 10 लाख रूपयों से भरा एटीएम लेकर हुए बदमाश फरार

दौसा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है।  देर रात दौसा में बदमाशों ने एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए है। एटीएम में करीब दस लाख रुपए थे। एक निहत्थे गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसका सिर फोड़ दिया। हालत बेहद गंभीर है। पूरे घटनाक्रम की जांच सिकराय पुलिस कर रही हैं। 

प्रदेश में लड़कियों की खरीद फरोख्त का मामला, खेल मंत्री चांदना का विवादित बयान आया सामने

राजस्थान में लड़कियों की बिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दलालों का शिकार हुई लड़कियों के बारें में परिवार की बहु-बेटियां रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। मामले को लेकर महिला आयोग और जांच एंजेंसियां भी सक्रिय है। लेकिन इस बीच राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान शर्मिंदा करने वाला है। चांदना ने कहा कि किस दुनिया में जीते हो, 10 हजार रुपए में तो जूता भी नहीं मिलता, लड़की कहां से मिलेगी ? राज्य सरकार में मंत्री के पद को सुशोभित कर रहे मंत्री अशोक चांदना का ये बयान शर्मिंदा करने वाला है। 

उदयपुर रेल ट्रैक ब्लास्ट पर बड़ा खुलासा, पीएफआई माॅड्यूल की तरह उड़ाया गया ओड़ा रेलवे ट्रैक

उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा किया गया है। जांच एजेंसियों ने बताया है कि रेलवे ट्रैक को पीएफआई माॅड्यूल के तहत उड़ाया गया है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर जो ब्लास्ट हुआ था उसके किट को पहले से ही तैयार कर लिया गया था। जिसके बाद उसे ट्रैक पर लाकर फिट किया गया था।  ब्लास्ट किट को रेलवे ट्रैक पर प्लांट करने में 1 घंटे का समय लगा और ऐसे में ट्रैंड लोगो ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में सीएम चेहरा कर सकती घोषित, जानें इसकी खास वजह

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है। हर बार पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने इस बार चुनावी रणनीति में बदलाव किया है। गुजरात चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि गुजरात की सत्ता में लौटने पर बीजेपी एक बार फिर भूपेन्द्र पटेल को ही मुख्यमन्त्री बनाएगी। इससे राजस्थान में भी सीएम चेहरे की घोषणा करने की संभावनाएं बढ़ गई है।


कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, सीएम गहलोत सहित 40 दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल

गुजरात चुनाव में सीनियर आबजर्व के नाते सीएम गहलोत को गुजरात चुनाव में स्टार प्रचार की लिस्ट में शामिल किया गया है। बता दे आज गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।  


राजस्थान में अब बढ़ेगी ठंड, प्रदेश का शेखावाटी अंचल रहा सबसे ठंडा

 राजस्थान में अब ठंड बढ़ने लगी है। उत्तर भारत के जम्मू, लद्दाख, हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में ठंडी हवाओं का दौर जारी है। गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा। जिसके कारण रात में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। 

डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट से जुड़े लग रहें तार

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोट सामान मिला है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट से जुडे होने का संदेह जताया है। बता दे कि दो दिन पहले उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने का कोशिश की गई थी। जिसमें माइनिंग में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामग्री से रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया है। उसी की तरह एक बार फिर डूंगरपुर में सोम नदी में विस्फोटक मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। अब पुलिस भी रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इस मामले की जांच कर सकती है। ऐसे में जिलेटिन की छड़ो को लेकर भी कई खुलासे हो सकते है।