Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी से गिरी स्काॅर्पियों कार, हादसे में 1 युवक की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी से गिरी स्काॅर्पियों कार, हादसे में 1 युवक की मौत 4 अन्य गंभीर घायल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में आज अल सुबह नाहरगढ़ पहाड़ी पर बने रास्ते से नीचे उतरने के दौरान एक स्कोर्पियों फिसल गई और करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक उसमें फंसे लोग मदद के लिए पुकारते रहे। बाद में वहां पैट्रालिंग कर रही पुलिस की टीम पहुंची और फिर रेस्क्यू शुरु किया। स्कोर्पियो को सात जगहों से काटा गया और उसके बाद उसमे फंसे पांचो लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में अब तक एक युवक की मौत हो चुकी है और चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली निगम के तकनीकी सहायक और दलाल 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

मौके पर पहुंची ब्रहम्पुरी थाना पुलिस ने बताया कि तीन बजे हरियाणा नंबर की गाड़ी नीचे उतरने की सूचना थी और फिर वह खाई में आ गिरी। भारी भरकम गाड़ी कबाड़ बन चुकी है। जो लोग उसमें सवार थे वे सभी जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में रहने वाले हैं। पांच में से तीन को बेहोश हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में कोटपूतली निवासी देशराज की मौत हो गई है। सभी को हैड इंजरी है। स्कोर्पियो में देशराज के अलावा दिनेश, यतेन्द्र, संजय और विक्रम भी थे। इनमें से दो लोग अभी भी बेहोश हैं। गाड़ी गिरते ही टीन के डिब्बे की तरह बिखर गई। कार में सवार लोगों को निकालकर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया और चार का इलाज चल रहा है। 

राजस्थान में अब बढ़ेगी ठंड, प्रदेश का शेखावाटी अंचल रहा सबसे ठंडा

01

कोटपूतली निवासी परिवार के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई हैं। गाड़ी से कुछ प्रतिबंधित सामान भी मिला है। साथ ही उनका एल्कोहल टेस्ट करने की कोशिश की जा रही है। जो प्राथमिक जानकारी पुलिस को मिली है उस आधार पर बताया जा रहा है कि नीचे उतरने के  दौरान अचानक घुमाव पर गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट कर खाई में जा गिरी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।