Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट से जुड़े लग रहें तार

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट से जुड़े लग रहें तार

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोट सामान मिला है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट से जुडे होने का संदेह जताया है। बता दे कि दो दिन पहले उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने का कोशिश की गई थी। जिसमें माइनिंग में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामग्री से रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया है। उसी की तरह एक बार फिर डूंगरपुर में सोम नदी में विस्फोटक मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। अब पुलिस भी रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इस मामले की जांच कर सकती है। ऐसे में जिलेटिन की छड़ो को लेकर भी कई खुलासे हो सकते है। 

कोटा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, लाठी और सरियों से मारपीट में दो महिलाएं गंभीर घायल

01

बता दें कि अभी तक उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे लाइन  को उड़ाने की कोशिश करने वाले मामले की जांच पुलिस कर रही थी। वहीं मंगलावर को  डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा नाथ जी गांव के पास भबराना पुल के सोम नदी में कार्टून में 186 किलो जिलेटिन की छड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। नदीं में सीधा गिरने से विस्फोटक पानी में जा मिला जिससे जिलेटिन की छड़े गीली हो चुकी थी। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है। आसपूर थाना पुलिस ने जिलेटिन की छड़ो को जब्त कर लिया है और साथ ही मामले में पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि जब्त विस्फोटक उसी तरह का है जिससे उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओडा पूल को उड़ाने की साजिश हुई थी।  पकड़े गए विस्फोटक को उस एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, गार्ड से मारपीट कर 10 लाख रूपयों से भरा एटीएम लेकर हुए बदमाश फरार

01

डूंगरपुर जिले के आसपूर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि गड़ा नाथजी गांव के कुछ लोग भबराना पुल के पास से गुजर रहे थे।  उस समय पुल के नीचे सोम नदी में कुछ कार्टन नजर आए जिस पर लोगों ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे तथा जांच के दौरान पानी के बीच कार्टून में जिलेटिन की छड़े भरी हुई थी। पानी में गिरने से ये जिलेटिन की छड़े पूरी तरह से गीली होकर खराब हो गई थी। ऐसे में पुलिस की तरफ से कयास लगाए जा रहे है कि पकड़े गए विस्फोटक को उस एंगल से जोड़कर जाँच की जा रही है।