Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कन्हैयालाल के हत्यारों की आज NIA कोर्ट में पेशी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....
उदयपुर हत्याकांड में अपडेट, कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों की आज NIA कोर्ट में होंगी पेश
उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों को आज को जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी हत्या के दिन ही गिरफ्तार हो गए थे। जबकि मोहसिन और आसिफ को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया था। अब एनआईए चारों आरोपियों को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास हैं।
उदयपुर में आज कर्फ्यू का पांचवा दिन, आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक की रहेंगी छूट
उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर केस के कारण आज पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी है। शनिवार देर रात प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट की घोषणा की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार शहरवासियों के लिए ये छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। जिससे वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे।
हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से आज अलवर और कोटा बंद, चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की घटना के विरोध में कोटा और अलवर में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने 2 जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है। सभी संगठन इस बंद को अपना समर्थन दे रहे हैं। बंद को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने उसके लिए पुलिस अधिकारी गश्त कर रहें है। जिले में अलग-अलग जगहों पर डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम को तैनात किया गया है।
बीकानेर में बारिश के कारण आई आफत, मकान की दीवार ढ़हने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत
बीकानेर जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है। बीकानेर जिले में पिछले दो दिनों से लगात्तार हो रहीं बारिश के चलते एक परिवार पर आफत आई है। बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मकान की दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
उदयपुर हत्याकांड में आतंकी संगठन का हाथ होने से इनकार करना अभी प्रीमेच्योर— एनआईए
उदयपुर जघन्य हत्याकांड को लेकर अब एनआईए और राजस्थान एटीएस अपने बयान को लेकर आमने-सामने होती हुई नजर आ रही है। जहां गुरुवार को एनआईए ने यह बयान दिया था कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के पीछे आतंकी संगठन का हाथ नहीं है। वहीं, शुक्रवार को राजस्थान एटीएस ने एनआईए के बयान का कटाक्ष करते हुए कहा है कि उक्त हत्याकांड में आतंकी संगठन का हाथ नहीं होना, अभी सिद्ध नहीं हुआ है और यह कहना अभी प्रीमेच्योर है।
प्लास्टिक बैन पर समझाइश के बाद अब सख्ती, निगमों ने जोन स्तर पर टीमों का गठन कर वसूला जुर्माना जब्त की प्लास्टिक
पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि बीते दिनों व्यापारी वर्ग में इसमें 1 साल तक राहत देने की अपील की थी, लेकिन इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। इसे बेचने-बनाने वालों के अलावा इस्तेमाल करने वालों से भी जुर्माना राशि वसूलने के प्रावधान निर्धारित किए गए हैं। इस क्रम में राजधानी के दोनों निगमों की टीमें शहर में मुस्तैद नजर आई है।
कन्हैया के हत्या के षड्यंत्र में SIT ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, आज एनआईए कोर्ट में किया पेश
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एसआईटी ने गुरुवार देर रात 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। हत्या में षड्यंत्र रचने के मामले में दोनों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसिन और आसिफ बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 3 अन्य से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज मुख्य आरोपियों के साथ इन दोनों की भी एनआईए कोर्ट जयपुर में सुनवाई की जाएगी।
वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, कहा— उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा दिखा
इंद्रेश कुमार ने राजस्थान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा सामने आया है। उन्होंने कहा कन्हैया लाल टेलर की हत्या एक आतंकवादी हमला है। पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा इस घटना का संगठन को विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक मिलन के तहत एक दिन जरूर बैठना चाहिए। उन्होंने भारत माता यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह कि ये एक अनुकरणीय कार्य हुआ है जिससे समाज में बहुत बड़ा जागरण हुआ है।
नि:शक्तजन प्रमाण पत्र पर कोर्ट की सख्त, फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ की जज रेखा बोराणा ने पशुधन सहायक भर्ती 2018 में नि:शक्तजन अभ्यर्थियों की ओर से चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया प्रमाण पत्रों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है तो उसकी जांच करवाई जाए और यदि साबित हो जाए की प्रमाण पत्र फर्जी है तो याचिकाकर्ताओं को भर्ती से बाहर करते हुए 3 साल के लिए सभी भर्तियों से बाहर रखते हुए प्रतिबंध लगाया जाए।
राज्य सरकार संपत्ति बेचकर जुटाएगी ERCP के लिए पैसा, दावा 10 हजार करोड़ की होगी आय
प्रदेश में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति चरम पर है। करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की इस प्रोजेक्ट के जरिए राजस्थान के 13 जिलों में पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा इंडस्ट्री को भी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से चुनाव में फायदा लेने के लिए राज्य सरकार भी जुटी हुई है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए कॉरपोरेशन बनाया है। फाइनेंस विभाग की स्वीकृति के बाद कॉरपोरेशन के जरिए ईआरसीपी प्रोजेक्ट के लिए पैसा एकत्रित किया जाएगा।