Rajasthan breaking news: बीकानेर में बारिश के कारण आई आफत, मकान की दीवार ढ़हने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है। बीकानेर जिले में पिछले दो दिनों से लगात्तार हो रहीं बारिश के चलते एक परिवार पर आफत आई है। बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मकान की दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदयपुर में आज कर्फ्यू का पांचवा दिन, आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक की रहेंगी छूट
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 12 एसटीएम ढाणी में किसान छोटूराम के कच्चे मकान की दीवार बारिश में ढह गई, जिसके चलते परिवार के दो मासूम राकेश और अनिल की मौत हो गई है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद छतरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ढाणी में गम का माहौल है। वहीं, अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार के लोग भी सदमे में हैं।
उदयपुर हत्याकांड में अपडेट, कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों की आज NIA कोर्ट में होंगी पेश
आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी जयपुर में भी लगात्तार बारिश के चलते शाहपुरा के कोटपुतली थाना क्षेत्र में मकान की दीवार ढ़हने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। वही, राज्य में मानसून की इस वक्त धमाकेदार एंट्री होने के कारण एक बार फिर इस प्रकार का हादसा बीकानेर में देखने को मिला है।