Rajasthan breaking news: उदयपुर हत्याकांड में अपडेट, कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों की आज NIA कोर्ट में होंगी पेश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में उदयपुर हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों को आज को जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी हत्या के दिन ही गिरफ्तार हो गए थे। जबकि मोहसिन और आसिफ को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया था। अब एनआईए चारों आरोपियों को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास हैं।
उदयपुर में आज कर्फ्यू का पांचवा दिन, आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक की रहेंगी छूट
आपको बता दें कि इस प्रकरण के दोनों मुख्य आरोपियों को गुरूवार देर रात उदयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया था। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों आरोपियों को उदयपुर की सामान्य जेल में नहीं रखा गया। वहीं, रात में दोनों को अलग-अलग सेल में रखा गया ताकि वे एक-दूसरे से बात नहीं कर सके। इसके साथ ही मोहसीन और आसिफ को शुक्रवार दोपहर बाद उदयपुर की अदालत में एनआईए ने पेश किया। दोनों को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। साथ ही अदालत ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को उस अदालत में पेश किया जाए, जिसे मामले की सुनवाई करने की अधिकारिता है। जिसके चलते आज सभी आरोपियों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी है और एनआईए की टीम आरोपियों को लेकर उदयपुर से रवाना हो चुकी है।
राजधानी जयपुर में नौकरी दिलाने के बहाने महिला के साथ होटल में दुष्कर्म, पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर, कलेक्ट्रेट सर्किल पर एनआईए कोर्ट में चारों आरोपियों की पेशी से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किए गए है। आरोपियों के साथ किसी भी तरह की घटना ना हो जाए, इसे भी ध्यान में रखा गया है और इसी के चलते कोर्ट में सुबह से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। इस वक्त चारो आरोपियों को लेकर एनआईए टीम जयपुर पहुंच चुकी है और जल्द ही कोर्ट में उनकी पेशी होने वाली है।