Rajasthan breaking news: उदयपुर में आज कर्फ्यू का पांचवा दिन, आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक की रहेंगी छूट
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर केस के कारण आज पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी है। शनिवार देर रात प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट की घोषणा की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार शहरवासियों के लिए ये छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। जिससे वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे। एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि शहर के धान मंडी, घंटाघर, हाथी पोल, अंबा माता, सूरजपोल, सवीना, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास, हिरण मगरी, प्रताप नगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए उक्त कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट दी गई है। इसके पश्चात इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा।
कोटपूतली के पेपर मिल में बड़ा हादसा, पेपर रोल के नीचे दबने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि उदयपुर में 28 जून को दिन दहाड़े कन्हैया लाल साहू की दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। आनन-फानन में शासन प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था। 1 जुलाई को शानोशौकत के साथ भगवान जगन्नाथ की सवारी निकलने के साथ कर्फ्यू में ढील की उम्मीद थी। लेकिन इस बार भगवान जगन्नाथ की सवारी केवल मदिंर परिसर में ही निकाली गई और इंटरनेट पर 24 घंटे तक की पाबंदी बढ़ा दी गई। शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र में 28 जून को रात्रि 8 बजे से लगा कर्फ्यू आज पांचवे दिन भी जारी है।
राजधानी जयपुर में नौकरी दिलाने के बहाने महिला के साथ होटल में दुष्कर्म, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुर दौरे के बाद कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में एसपी और डीआईजी का तबदला कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवीर ने एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा को निलंबित कर दिया। वहीं डीजीपी एमएल लाठर ने डिप्टी जनरल सिंह और डीएसपी जितेंद्र और सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को निलंबित कर दिया है।