Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से आज अलवर और कोटा बंद, चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

 
Rajasthan breaking news: हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से आज अलवर और कोटा में बंद का आह्वान , चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने 2 जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है। सभी संगठन इस बंद को अपना समर्थन दे रहे हैं। बंद को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने उसके लिए पुलिस अधिकारी गश्त कर रहें है। जिले में अलग-अलग जगहों पर डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम को तैनात किया गया है।

उदयपुर हत्याकांड में अपडेट, कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों की आज NIA कोर्ट में होंगी पेश

01

अलवर महासंघ के प्रमुख सलाहकार राजकुमार गोयल, अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश नारवानी और कोषाध्यक्ष दयानंद गुप्ता ने महासंघ के अन्य सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों से शहर बंद के विषय में बात की और इस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए अलवर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। व्यापार संगठन की तरफ से अलवर बंद के लिए योजना तैयार की गई है। जिसके तहत व्यापारी सुबह से ही शहर के अलग-अलग हिस्से में जाकर दुकान और बाजारों को बंद करवा रहे हैं। इसके लिए युवाओं की टीम भी बनाई गई है।

बीकानेर में बारिश के कारण आई आफत, मकान की दीवार ढ़हने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

01

उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में आज कोटा भी बंद रहेगा। इस बंद के लिए सर्व समाज ने व्यापारिक और शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की थी, जिसके तहत कोचिंग संस्थान और स्कूल भी बंद रहेंगे। इस बंद को सफल बनाने के लिए सर्व समाज और हिंदू संगठनों के लोग शामिल होंगे। शहर में दोपहर में दाऊ दयाल जोशी पार्क से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस बंद का आह्वान सर्व समाज और हिंदू संगठनों ने 2 दिन पहले किया था, जिसके तहत आज सीएडी सर्किल स्थित दाऊ दयाल जोशी पार्क के पास सर्व समाज के लोग एकत्रित होंगे और संभागीय आयुक्त के कार्यालय तक पैदल रैली निकालेंगे। शहर बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद से चिकित्सा, यातायात और पेट्रोल को छूट दी गई है। बंद की घोषणा का समर्थन कोटा व्यापार महासंघ सहित कई व्यापारिक संगठनों ने किया है।