Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: मंत्री राजेंद्र राठौड की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: मंत्री राजेंद्र राठौड की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

मंत्री राजेंद्र राठौड की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में मांगा जवाब

आज बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड की कांग्रेस के मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई की गई है। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों के सामूहिक इस्तीफे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जवाब-तलब किया है। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और सचिव को नोटिस जारी किए गए हैं। कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब माँगा है। 


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अजमेर पहुंची, दरगाह मेें जियारत के बाद पुष्कर मंदिर में करेंगी दर्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंची और किशनगढ़ से जियारत के लिए अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंची है। बता दे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार अजमेर आईं। इससे पहले वह 1999 में दरगाह आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंची, तब उनको रेलवे मिनिस्टर बनाया गया था। वे भारत की पहली महिला हैं,जिन्हें रेल मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। 

अजमेर में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी

अजमेर जिले में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी होने  का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे तिलक समारोह के बीच एक युवक आया और कुर्सी पर रखा बैग चोरी कर ले गया। बैग में साढे़ चार लाख रुपए कैश, सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के थे। युवक का एक और साथी था। दोनों बाद में ई-रिक्शा से निकल गए। किशनगढ़ निवासी दुल्हन के मार्बल उद्यमी पिता ने अजमेर के गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


डूंगरपुर में झगड़े का बीच बचाव करने गए युवक की मौत, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से किया इंकार

डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पालपादर गांव में एक युवक को झगड़े के बीच में आना भारी पड़ गया। झगड़े के दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिछीवाड़ा पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान कांग्रेस को मिला नया प्रदेश प्रभारी, एआईसीसी ने पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को दी जिम्मेदारी

राजस्थान कांग्रेस की सियासत में साल 2018 से ही खड़ा हुआ सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी वर्चस्व की लड़ाई की आंच से प्रभारी भी नहीं बच पाते हैं। लिहाजा ऐसे में पिछले दो साल में तीन प्रभारी बदल गए। साल 2020 के सियासी संकट के बाद अविनाश पांडे को प्रभारी पद गवाना पड़ा था और अब इसी साल 25 सितम्बर को हुए सियासी ड्रामे के बाद अजय माकन ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था।  


श्रीगंगानगर बाॅर्डर पर पाक घुसपैटिया को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया, पाक रेंजर्स ने किया शव लेने से इनकार

 बीएसएफ के जवानों की सर्तकता के चलते पाक घुसपैटिये को बाॅर्डर पर ढेर कर दिया गया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक भारत.पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिया अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने उसे देख लिया। साथ ही उसे रुकने की चेतावनी दी। लेकिन वह रुका नहीं और इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे गोली मार कर ढेर कर दिया। 


राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 12 दिन का पड़ाव पूरा कर राजस्थान पहुंच चुकी है और यहां  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। झालरापाटन नगर में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा का आयोजन चंद्रभागा चौराहे पर किया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां देखने को मिलीं है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रभारी मंत्री सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सभी नुक्कड़ सभा में शामिल हुए है। 

जयपुर में दो सरकारी कर्मचारियों के 6 ठिकानों पर एसीबी की रेड, अब तक 33 लाख रूपए नकद और करोड़ो की जमीन के मिले दस्तावेज

राजस्थान एसीबी का आज जयपुर में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सर्च चल रहा है। एसीबी का यह सर्च सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग को लेकर किया जा रहा है। एसीबी ने जयपुर शहर में दो जगहों पर आज रेड की जिसमें 2 लोग सेवकों के ठिकानों पर मौजूदा समय में सर्च हो रहा है। जिसमें डीओआईटी की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और डिस्कॉम के डबल एएओ दीपक अग्रवाल के ठिकानों पर सर्च चल रहा है। 

करौली में पेयजल विभाग की बड़ी लापरवाहीं, प्रदूषित जल की सप्लाई का पानी पीने से 90 लोग बीमार और 17 की हालत गंभीर

करौली में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाहीं सामने आई है। करौली के हिंडौन इलाके में प्रदूषित जल की सप्लाई के पानी का सेवन करने से कई लोग उल्टी दस्त से बीमार हो गए है। जिसके बाद करीब 90 लोगों को हिंडौन के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। अब तक करीब 110 लोग दूषित पानी से बीमारी हो चुके है। जिनमे आज एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत की भी जानकारी सामने आई है। वहीं, 11 बच्चों सहित 17 मरीजों को चिकित्सक ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। जिनका इस वक्त उपचार जारी है। 

राजस्थान में शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, प्रदेश के कई जिलों के तापमान में लगात्तार गिरावट दर्ज

 पहाड़ो पर हो रहीं बर्फबारी से अब मैदानी इलाको में ठंड बढ़ गई है। इससे राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। हालांकि धूप निकलने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज न्यूनतम तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है और आगामी दिनों में तापमान लगात्तार गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे सर्दी का असर और भी अधिक बढ़ सकता है।