Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर जिले में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी होने  का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे तिलक समारोह के बीच एक युवक आया और कुर्सी पर रखा बैग चोरी कर ले गया। बैग में साढे़ चार लाख रुपए कैश, सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के थे। युवक का एक और साथी था। दोनों बाद में ई-रिक्शा से निकल गए। किशनगढ़ निवासी दुल्हन के मार्बल उद्यमी पिता ने अजमेर के गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डूंगरपुर में झगड़े का बीच बचाव करने गए युवक की मौत, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से किया इंकार

01

अजमेर के दरगड धर्मशाला के पास शिवाजी नगर मदनगंज किशनगढ निवासी राजकुमार सुराणा ने गंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 4 दिसम्‍बर 2022 को उनकी बेटी का विवाह हंस पेरेडाईज गार्डन विवाह समारोह स्‍थल पर था। विवाह में तिलक का कार्यक्रम चल रहा था। इन्दोर निवासी फुफाजी प्रेमचन्‍द को एक नीला बैग सम्‍भला रखा था। इसमें करीब साढे़ चार लाख रुपए नकद, एक सोने की अंगुठी और 5 चांदी के सिक्‍के थे। रात करीब सवा 11 बजे फुफाजी ने तिलक करने के लिए अपने पास जो नीला बैग था, उसे पास में रखी कुर्सी पर रखा ही था। एक अज्ञात व्‍यक्‍ति जिसने सफेद शर्ट व काली पेंट पहन रखी थी। माैका देखते ही नीले बैग काे कुर्सी से उठा लिया। आरोपी के एक अन्‍य साथी ने आसमानी रंग का शर्ट व नीली पेट पहन रखी थी। वो भी समारोह स्‍थल से निकल गए। 

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- इस यात्रा में शामिल हो रहे एंटी हिंदूवादी

01

दुल्हन के पिता ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी बाहर निकले और इसके बाद ई रिक्शा में बैठकर निकल गए। उनका मार्बल का कारोबार है। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बलदेव को सौंपी है।