Aapka Rajasthan

Congress Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार

 
Congress Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार

जयपुर न्यूज डेस्क।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 12 दिन का पड़ाव पूरा कर राजस्थान पहुंच चुकी है और यहां  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। झालरापाटन नगर में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा का आयोजन चंद्रभागा चौराहे पर किया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां देखने को मिलीं है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रभारी मंत्री सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सभी नुक्कड़ सभा में शामिल हुए है। 

भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में दूसरा चरण शुरू, आज राहुल गांधी इस दबंग विधायक पर भड़के

01


यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। उनके हक को मारा जा रहा है।  किसानों के रीड़ की हड्डी को तोड़ने का काम केंद्र सरकार ने किया है। किसानों के साथ जो किया, वही छोटे दुकानदार के साथ किया है। जीएसटी और नोटबंदी दोनों लाकर गरीबों को चोट पहुंचाने, छोटे व्यापारियों के फायदे को छीनकर देश के बड़े उद्योगपतियों को देने का काम किया है। देश के किसान अपने खून पसीने से इस देश का पेट भरते हैं और विडंबना ये है जो लाभ किसान और मध्यमवर्गीय व्यापारियों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री काला कानून लाए।  पीएम नोटबंदी को लेकर आए जिससे बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिला, छोटे उद्योगपति व छोटे व्यापारियों को इसका फायदा नहीं मिला है। किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार हैं। रोजगार बड़े व्यापारी नहीं देते, छोटे छोटे व्यापारी लोगों को रोजगार देते हैं। 

धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरमथुरा थाने के हैड कांस्टेबल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01


आज हिंदुस्तान अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। पब्लिक सेक्टर की सभी कंपनियों को एक-एक कर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। सरकारी नौकरियों को बीजेपी की सरकार एक एक कर बंद करने का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से देश में डर का माहौल बन रहा है। यूपीए सरकार में जो सिलेंडर 400 रुपए का था, आज वो 1100 रूपय का है और 60 रुपय का पेट्रोल 107 रुपए लीटर बिक रहा है। 

01


राहुल गांधी ने इस दौरान आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरएसएस  ने नारा चलाया है जय श्री राम, लेकिन आखिर कैसे बिना सीता के ये नारा चला दिया आरएसएस ने। राहुल गांधी ने कहा ये बदलना पड़ेगा।  जय सीया राम कहना पड़ेगा।आरएसएस ने सीता को अलग कर दिया। आरएसएस को कहा आप राम भगवान को समझिए। आज लाखों लोग हमारे साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जादू सा है। लोगों से कहा कि आपकी शक्ति से ऊर्जा मिल रही है।  कोई थकान नहीं होती और सुबह से शाम तक आपकी मौजूदगी ऊर्जा को कम नहीं होने देती है।