Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बीजेपी विधायक शोभारानी पार्टी से निष्कासित, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में...
बीजेपी विधायक शोभारानी को पार्टी से किया निष्कासित, केंद्रीय अनुशासन समिति ने भेजा पत्र
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी ने पहले कुशवाह को नोटिस जारी कर 19 जून तक अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। इसके बाद विधायक ने पार्टी पर ही कई आरोप लगा डाले। जिसके बाद भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति ने शोभारान की तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
बाड़मेर में चोर एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
बाड़मेर के कवास कस्बे में बीती रात बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए बदमाश रुपए से भरे एटीम मशीन उखाड़ कर ले गए है। घटना की जानकारी आज सुबह लगी है जब गार्ड ड्यूटी पर लौटा तो एटीएम का शटर टूटा हुआ था। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी व आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा है।
उदयपुर में एसीबी ने दवाई संचालक से रिश्वत लेते औषधि नियंत्रक और दलाल को किया गिरफ्तार
एसीबी उदयपुर टीम ने मंगलवार रात औषधि नियंत्रक, सहायक नियंत्रक और एक दलाल को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपियों को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली के रवाना हुए है। लेकिन उनको दिल्ली बॉर्डर पर रोक लिया गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सीमा पर रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने यहां बताया कि अपने निजी कार्य से दिल्ली जा रहे डोटासरा को दिल्ली पुलिस ने रोका दिया और कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देने के आदेश हैं।
करौली में फूड पॉइजनिंग का मामला, मृत्युभोज में खाना खाने के बाद बिगड़ी करीब 200 लोगों की तबियत
करौली जिले के ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में करीब 200 लोगों फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। गांव में मृत्युभोज में खाना खाने के बाद ग्रामीणों को पेट दर्द और उल्टी होने लगी। जिसके बाद बीमारों का कल देर रात तक चिकित्सालय में आना जारी रहा है।
प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मानसून ने दी दस्तक, अब पूर्वी जिलों में होगी प्री मानसून की शुरूआत
प्रदेश में प्री मानसून ने पश्चिमी जिलों में दस्तक दे दी है। वहीं, मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे और धूप की तपिश से राहत मिली है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने मौसम को सुहावना बना दिया है। पश्चिमी राजस्थान में प्री- मानसून की जबर्दस्त एंट्री देखने को मिली है। यहां बाड़मेर के चौहटन में साढ़े पांच इंच और बारां के अटरू में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है। आज भी राज्य के ई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बूंदी जिले में पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान के बूंदी जिले के इन्द्रगढ थाना इलाके में आपसी कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी और बाद में शव को कमरे में बंद करके फरार हो गया। घटन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
आज सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम गहलोत ने ईडी की कार्रवाई को बेबुनियाद बताया है। सीएम गहलोत ने कहा है कि जो कुछ भी देश में हो रहा है, 42 साल की राजनैतिक करियर में ऐसा मैंने नहीं देखा, 8 साल इतिहास में काले अध्याय के तौर पर लिखे जायेंगे। देश में विस्फोटक माहौल है, सविंधान की धज्जिया उड़ाई जा रहीं है। गली—गली में तनाव है, आरएसएस और भाजपा के लोग देश को लूट रहें है। देश में करप्शन 10 गुना बढ़ गया है।
सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी, अभी तक सफल नहीं हुई वार्ता
सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी है। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जहां समाज से भरतपुर में बात करने के लिए अड़े हुए हैं वहीं अब सैनी समाज भी आंदोलन स्थल पर ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह से बात करने के लिए अड़ गया है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने सैनी समाज का ही एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने के लिए आंदोलन स्थल भेजा था लेकिन उसे बेइज्जत करके भगा दिया। अब वो प्रतिनिधिमंडल से भरतपुर में ही वार्ता करेंगे।
बांसवाड़ा में पेड़ से लटका मिला विवाहित का शव, मृतका का पिता ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
बांसवाड़ा जिले में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक विवाहिता के पिता ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।