Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मानसून ने दी दस्तक, अब पूर्वी जिलों में होगी प्री मानसून की शुरूआत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में प्री मानसून ने पश्चिमी जिलों में दस्तक दे दी है। वहीं, मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे और धूप की तपिश से राहत मिली है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने मौसम को सुहावना बना दिया है। पश्चिमी राजस्थान में प्री- मानसून की जबर्दस्त एंट्री देखने को मिली है। यहां बाड़मेर के चौहटन में साढ़े पांच इंच और बारां के अटरू में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड दख्र्ज की गई। वहीं मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक प्रदेश में बांसवाड़ा में 7.0 मिमी, कोटा में 0.6 मिमी, अजमेर में 2.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 1.0 मिमी और भीलवाड़ा में भी 0.6 मिमी बरसात हुई।
बूंदी जिले में पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Another Video-
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) June 15, 2022
Rajasthan: Severe waterlogging in parts of #Barmer as heavy rain continues to lash the city.#Rajasthan #HeavyRains #Rains #Storm #thanderstrom #India #Pre_Monsoon #Mansoon pic.twitter.com/sVFMf399SU
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। हालांकि छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन-चार दिन जारी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17,18 और 19 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। आज भी राज्य में दिनभर बादल छाएं रहे है।
बाड़मेर में चोर एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों का पारा 35.0 डिग्री से 39.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर और संगरिया में 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधनी जयपुर का दिन का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून तेज से बढ़ रहा है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी जिलों का तापमान तेजी से डाउन होने की संभावना है।