Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा— खतरे में देश का लोकतंत्र और देश का महौल बना विस्फोटक

 
Rajasthan Breaking News: दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा— खतरे में देश का लोकतंत्र और देश का महौल बना विस्फोटक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम गहलोत ने ईडी की कार्रवाई को बेबुनियाद बताया है। सीएम गहलोत ने कहा है कि जो कुछ भी देश में हो रहा है, 42 साल की राजनैतिक करियर में ऐसा मैंने नहीं देखा, 8 साल इतिहास में काले अध्याय के तौर पर लिखे जायेंगे। देश में विस्फोटक माहौल है, सविंधान की धज्जिया उड़ाई जा रहीं है। गली—गली में तनाव है, आरएसएस और भाजपा के लोग देश को लूट रहें है। देश में करप्शन 10 गुना बढ़ गया है।

प्रदेश में प्री मानसून की हुई एंट्री, जानें राजस्थान में किस जगह पर बारिश की संभावना


सीएम गहलोत ने कहा है कि ईडी की पूछताछ को असंवैधानिक बताया है। उन्होने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार गांधी परिवार की विश्वसनीयता खत्म करने का प्रयास रहीं है। बीजेपी सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है, क्योंकि उन्होंने किसानों, नौजवानों व मजदूरों के हक की आवाज उठाई है तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रामकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। सीएम गहलोत के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए है। उन्होने कहा है कि देश का महौल तनाव पूर्ण और उनको दिल्ली में प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को दफ्तर नहीं आने दिया जा रहा है। यह केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये का दर्शाता है।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली जाने से रोका, डोटासरा ने कहा— देश में अघोषित आपातकाल के हालात

02

वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी। ईडी ने कांग्रेस नेता से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से आज भी पेश होने के लिए कहा है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से सटे इलाके में धारा 144 लागू कर रखी है।