Rajasthan Breaking News: उदयपुर में एसीबी ने दवाई संचालक से रिश्वत लेते औषधि नियंत्रक और दलाल को किया गिरफ्तार
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवई देखने को मिली है। एसीबी उदयपुर टीम ने मंगलवार रात औषधि नियंत्रक, सहायक नियंत्रक और एक दलाल को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपियों को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी औषधि नियंत्रक अधिकारी बयाना भरतपुर निवासी धीरज सहायक औषधि नियंत्रक चैतन्य प्रकाश पंवार और और अंकित जैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों अधिकारियों ने रिश्वत राशि दलाल अंकित जैन की मधुबन स्थित मेडिकल शॉप ब्रिटिश फार्मा पर रखने को कहा था। वहां पहुंचने पर परिवादी से 22 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मेडिकल शॉप है। जहां पहुंचे दोनों अधिकारियों ने दवाओं का लेखा-जोखा मांगा और नारकोटिक्स का केस दर्ज करने की धमकी दी। कार्रवाई नहीं करने के बदले दोनों अधिकारियों ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपियों ने परिवादी से सत्यापन के दौरान पहले ही 8 हजार रुपए लिए थे।
एसीबी उदयपुर डीआइजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, एसपी डॉ. राजीव पचार के सुपरविजन में कार्रवाई की गई है। उदयपुर एसीबी इकाई एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक हरिशचंद्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 22 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों के घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।