Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में चोर एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में चोर एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाड़मेर के कवास कस्बे में बीती रात बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए बदमाश रुपए से भरे एटीम मशीन उखाड़ कर ले गए है। घटना की जानकारी आज सुबह ​लगी है जब गार्ड ड्यूटी पर लौटा तो एटीएम का शटर टूटा हुआ था। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी व आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा है।

उदयपुर में एसीबी ने दवाई संचालक से रिश्वत लेते औषधि नियंत्रक और दलाल को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार कवास कस्बे के मुख्य सर्किल पर एसबीआई बैक का एटीएम लगा हुआ है। यहां पर एक दुकान में दो एसबीआई के एटीएम लगे हुए है। मंगलवार शाम को ही कंपनी ने एटीएम के अंदर लाखों रुपए डाले थे। मंगलवार रात को गार्ड एएटीएम के लॉक करके चला गया था। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने गाड़ी उल्टी एटीएम के आगे लगाई और शटर को काटकर व गाड़ी को लोहे से शटर को बांधकर खींचा तो शटर पूरा बाहर आ गया। बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया। भारी भरकम एटीएम उठाकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। सुबह जब गार्ड वापस आया तो शटर टूटा हुआ था। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बूंदी जिले में पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

01

नागाणा थानाधिकारी नरपतदान के मुताबिक बैक मैंनेजर को बुलाया है। बैंक व आसपास के सीसीटीवी को देख रहे है। चोर बोलेरों गाड़ी लेकर आए थे और उसी में भी एटीएम उखाड़ कर ले गए है। पुलिस के अनुसार पंचायत की ग्रेवल सड़क से चोरों की बोलेरो गाड़ी एटीएम के पास आई थी। गाड़ी में पांचों ही नकाबपोश बदमाश थे। बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे कैमरे को तोड़ा फिर इसके बाद एटीएम को उखाड़ कर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।