Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 और छात्राओं का 94.06 रहा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 12वीं आर्ट्स का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया है। छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 और छात्राओं का 94.06 रहा है । इसी के साथ छात्राओं ने फिर बारहवीं आर्ट्स के परिणामों में बाज़ी मार ली है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आज 12वीं कला के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का सकल परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा है। वहीं छात्राओं ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए छात्रों के मुक़ाबले अपनी सफलता का प्रतिशत 88. 60 रखा है। बात यदि छात्रों की सफलता के प्रतिशत की की जाए तो वह 80.23 प्रतिशत रहा है। राजस्थान बोर्ड आर्ट्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। 


जयपुर में किडनैप किए युवक को दी खौफनाक मौत, 1 करोड़ की फिरौती ना देने पर उतारा मौत के घाट

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एक करोड़ की फिरौती के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि सामान्य सी नौकरी करने वाला शख्स एक करोड़ कैसे दे सकता था, अपहरण करने वालों को इसका पता था। उसके बाद भी अपहरण किया और अब मौत की नींद सुला दिया। पुलिस को नाले के नजदीक युवक की कटी फटी बॉडी मिली है। हत्या की इस वारदात का आज सांगानेर पुलिस खुलासा करने की तैयारी कर रही है।


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का आज जैसलमेर दौरा, वंदे सरहद अभियान का करेंगे आगाज

राजस्थान में चुनावी शंखनाद होने के साथ ही बीजेपी अब इसकी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के चलते आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जैसलमेर के दौरे पर पहुंचेंगे और यहां पर वंदे सरहद का आगाज करेंगे। भारत-पाक सीमा के पास 75 स्थानों पर वंदे सरहद कार्यक्रम होगा। जैसलमेर के घंटियाली गांव से इसका आगाज होगा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार शाम जैसलमेर आएंगे और इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में राष्ट्र गीत गायन और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों को दिए अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र घंटियाली में इसका आगाज गुरुवार को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हाथों होगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा मौजूद रहेंगे। इस दौरान 2 हजार से भी ज्यादा लोग जुटेंगे।


कोटा में फिर में की कोचिंग छात्र ने आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच की जांच में जुटी

राजस्थान के कोटा जिले से एक बार फिर कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कोटा में नीट कोचिंग कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह पढ़ाई के लिए करीब एक साल पहले कोटा आया था। छात्र कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में कमला उद्यान एरिया में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट ने बुधवार रात करीब 9 बजे अपने रूम में ही फंदा लगा लिया था। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में स्टूडेंट के नोट्स के बीच एक लड़की को लिखे लेटर भी मिले हैं। 


पायलट को लेकर कांग्रेस हाई कमान की कल होंगी बैठक, नहीं मानने पर हो सकती अनुशासनात्मक कार्रवाई

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान और विवाद को निपटाने के लिए कांग्रेस पार्टी अब तैयारी के साथ जुट गई है। 26 मई को दोपहर बाद अहम बैठक एआईसीसी मुख्यालय पर बुलाई गई है। सीएम अशोक गहलोत दोपहर 1:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। दोपहर बाद बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। सचिन पायलट को भी बैठक में बुलाया गया है। 


प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया अलर्ट जारी

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिला है। नए पश्चिमी विक्षोभ से कल जयपुर समेत कई जगह बारिश हुई और ओले गिरे है।  जयपुर के अलावा अलवर, करौली सीकर, झुंझुनूं, समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदी गिरी और ओलावृष्टि हुई है। जिससे पारा गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई से यानि की कल से ही नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खड़ी से भी नमी इस एक्टिव हुए सिस्टम को मिल रही है। 


अलवर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चली गोलियां, गाड़ी चढ़ाकर मारने के प्रयास में में 8 लोग हुए गंभीर घायल

राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अलवर जिले के भिवाड़ी में जमीन विवाद का एक मामला सामने आया है जहां दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां और गोलिया चली है। जानकारी के मुताबिक भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना इलाके के बनबन गांव में आज दोपहर में दो पक्ष एक जमीन को लेकर आपस में भिड़ गए जहां दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई और इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। साथ ही गाड़ी चढ़कर लोगो को मारने का  प्रयास भी किया गया।  इसके बाद मौके पर गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंक दिया।  बता दें कि पूरा मामला बनबन गांव के सांथलका का है जहां इस पूरे विवाद में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें टपूकड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 


सीकर में छात्र ने की कोचिंग छात्र की हत्या, नाबालिग छात्रों के आपसी झगड़े में गई जान

राजस्थान के सीकर जिले से एक कोचिंग छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। सीकर के एक हॉस्टल में रहने वाले 2 नाबालिग छात्रों के बीच हुए झगड़े में एक छात्र की जान चली गई है। मृतक छात्र शहर के एक निजी करियर इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। मृतक हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला था। उद्योग नगर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि सीकर में राधाकिशनपुरा की गली नम्बर 11 स्थित अंगद बॉयज हॉस्टल में दो नाबालिग छात्रों में आपसी झग़ड़ा हो गया है जिसमें एक छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


अलवर माॅब लिचिंग केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, चार आरोपियों को 7-7 साल की सजा एक बरी

अलवर जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के ललावंडी गांव में करीब पांच साल पहले गोतस्करी के शक में रकबर मॉब लिंचिंग केस मामले में अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को दोष सिद्ध करार करते हुए सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई है। जबकि एक अन्य आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। अब उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में सौंपा जाएगा।


बीजेपी ने बनाई सरहदी जिलों के लिए चुनावी रणनीति, वंदे सरहद अभियान के जरिए बीजेपी करेंगी चुनावी आगाज

राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है बीजेपी ने अपनी रणनीतियों पर काम तेज कर दिया है। इसी के तहत अब इसकी नजर सरहद से जुड़ी सीटों पर है। बाड़मेर , जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगागनर जिलों की सरहदी सीटों पर पूरी तैयारी है।  ऐसे में शुक्रवार से तीन दिन के लिए भाजयुमो 'वंदे सरहद' कार्यक्रम करने जा रही है। भाजयुमो के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कहना है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी  के निर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे।