Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिला है। नए पश्चिमी विक्षोभ से कल जयपुर समेत कई जगह बारिश हुई और ओले गिरे है।  जयपुर के अलावा अलवर, करौली सीकर, झुंझुनूं, समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदी गिरी और ओलावृष्टि हुई है। जिससे पारा गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई से यानि की कल से ही नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खड़ी से भी नमी इस एक्टिव हुए सिस्टम को मिल रही है। 

जयपुर में युवक का अपहरण कर मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस को बताने पर छोटे बेटे को दी जान से मारने की धमकी

01


प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी राजस्थान के दौसा के सिकराय में 45 मिमी  जबकि पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में 40 मिमी दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में असर दिखाएगा।  26-27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 28-29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से  बढ़ोतरी हो सकती है। 

अलवर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चली गोलियां, गाड़ी चढ़ाकर मारने के प्रयास में में 8 लोग हुए गंभीर घायल

01


अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी मिलने के कारण बारिश और आंधी के के कई दौर चले। इसके कारण तापमान में भी 13 डिग्री तक की गिरावट हुई। 25 मई को भी पश्चिमी विक्षोभी का यह असर देखने को मिल सकता है। बारिश के कारण नरमा की फसलों को नुकसान हुआ है। कई जगह बिजली के तार टूट गए तो कई जगह पानी का जमाव होने के कारण समस्या पैदा हो गई। चूरू जिला मुख्यालय पर सुबह आंधी के साथ बारिश हुई। सरदारशहर क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। नागौर जिले के परबतसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ आई तेज बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। वहीं बारिश से कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में ओले गिरे। झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई अन्य जिलों में भी बारिश हुई है।