Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....

राजस्थान में 24 घंटे में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया फिर कोरोना पाॅजिटिव

 राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव हो चुके है।राजस्थान में बुधवार को नए मिले 495 कोविड पॉजिटव मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या 3919 हो गई है।


राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ के हालात, सीएम अशोक गहलोत बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

 राजस्थान के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। इससे सबसे अधिक प्रभावित राजस्थान का हाड़ौती संभाग हुआ है और यहां पर कई गांव जलमग्न हो चुके है। कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कोटा संभाग में भारी बारिश और नदियों में उफान होने के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.।इसको देखते हुए आज सीएम अशोक गहलोत हाड़ौती इलाके का हवाई सर्वेक्षण और आम जनता और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। 


राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति का आज अंतिम दिन, आप इन बातों का रखें ध्यान

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की उत्तर तालिकाओं को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने का सिलसिला जारी है। आज इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का अंतिम दिन है। आज रात तक ही आपत्तियां दर्ज होंगी। शिक्षा बोर्ड ने 20 अगस्त को उत्तरतालिका जारी की थी। बता दे कि 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा 2022 का आयोजन हुआ था। 

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, यहाँ देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 -22 का परिणाम आज देर शाम पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। कांस्टेबल के 4588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। गृह रक्षा विभाग तथा आरएसी की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम्, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाड़ी रानी महिला बटालियन का वर्गवार परिणाम राजस्थान पुलिस की साइट पर अपलोड किया गया है। 

जयपुर में बदमाश 60 लाख नकद और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर दिया वारदात को अंजाम

राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार रात एक व्यापारी के घर डकैती हो गई है।  कार में सवार होकर आए पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता एक आटा व्यापारी के घर में घुस कर बड़ी लूट की वारादत को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की डकैती डालकर मौके से फरार हो गए है। 


Invest Rajasthan 2022 : राजस्थान को मिला 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा

राजस्थान की गहलोत सरकार और निवेशकों के बीच बुधवार को नई दिल्ली में 69,789 करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं।  इससे राजस्थान में कुल 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंग।  इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि निवेशक राज्य में औद्यौगिक निवेश के सुझाव दें। 


चंबल के जल स्तर का 26 साल का रिकॉर्ड टूटा, 120 गांव बाढ़ की चपेट में

मध्यप्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में गिरी आसमानी आफत ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया है।  गुरुवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर से ऊपर 145.90 मीटर पहुंचते ही 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 


छात्रसंघ चुनाव में INSO की दस्तक, 2 प्रत्याशियों को अपना कैंडिडेट बनाया

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अब हरियाणा की जेजेपी की स्टूडेंट विंग इनसो ने भी दस्तक दे दी है। इनसो ने चुनाव में दो प्रत्याशियों को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है। 

जयपुर में अग्निकर्म कार्यशाला का होगा आयोजन, राज्यपाल मिश्र करेंगे उद्घाटन

विश्व आयुर्वेद परिषद और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की तरफ से अग्निकर्म और जीवनशैलीजन्य व्याधियां विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। 26-27 अगस्त को जयपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के लगभग 400 आयुर्वेद चिकित्सक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस वर्कशॉप में देश के जाने-माने अग्निकर्म विशेषज्ञ अग्निकर्म विद्या का लाइव डेमोंस्ट्रेशन करेंगे। 

चाकसू में फायरिंग कर ज्वैलर्स व्यापारी के साथ लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम है। 
बदमाशों ने फायरिंग कर ज्वैलर्स व्यापारी से 14 किलोग्राम चांदी व 140 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।