Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में बदमाश 60 लाख नकद और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर दिया वारदात को अंजाम

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में बदमाश 60 लाख नकद और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर दिया वारदात को अंजाम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार रात एक व्यापारी के घर डकैती हो गई है।  कार में सवार होकर आए पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता एक आटा व्यापारी के घर में घुस कर बड़ी लूट की वारादत को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की डकैती डालकर मौके से फरार हो गए है। राजधानी में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पूरे परिवार के मुंह पर टैप लगा और हाथ पैर बांधकर तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए। 

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, यहाँ देखें अपना रिजल्ट

01

घटना के बाद जैसे-तैसे परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मुक्त करवाया और मदद के लिए शोर मचाया। पीड़ित परिवार का शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर वारदात की सूचना दी। सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका। 

राजस्थान के बूंदी जिले में पकड़ी गई राजस्थान निर्मित बिना होल मार्क की शराब, पुलिस जांच में आबाकारी विभाग पर उठे सवाल

01

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि आटे का व्यापार करने वाले सत्यनारायण स्वामी के घर पर डकैती की वारदात हुई है। कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने सबसे पहले पीड़ित के मकान में प्रवेश किया और टीवी देख रही पीड़ित की दोनों बहुओं पर हथियार तान खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया। पीड़ित के घर में घुसते ही बदमाशों ने उसके मुंह पर टेप लगाई और पिस्टल तान दीवार की तरफ मुंह कर खड़ा होने के लिए कहा। इसके बाद बदमाश पीड़ित के पोते को लेकर पूरे घर में घूमे और अलमारी की चाबी मांगी।  चाबी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कुछ चाबियां बदमाशों के हाथ लगी। जिस पर उन्होंने अलमारी के लॉक खोलकर नकदी व जेवरात लूटे। जिन अलमारियों की चाबी बदमाशों के हाथ नहीं लगी उनके लॉक तोड़कर सामान लूटा गया। 

01

बदमाश तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए है। बदमाश पीड़ित व्यापारी के घर पर 1 घंटे तक रहे और परिवार के सभी 10 सदस्यों को बंधक बना कर मौके से फरार हो गए।  वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है।