Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

राजस्थान में आगामी विधानसभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 सितंबर को करेंगे जोधपुर का दौरा

राजस्थान में बीजेपी आगामी विधानसभा 2023 की तैयारियों में जुट गई है। जिसके चलते केंद्रीय बीजेपी के नेता राजस्थान का दौरे करना शुरू कर चुके है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह 10 सितंबर को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। दौरे को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। 

राज्‍य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए कृत संकल्पित - सीएम अशोक गहलोत

 सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर राज्‍य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्‍य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए कृत संकल्पित है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का योगदान अविस्मरणीय है, विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संस्कार देने वाले शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक हैं। 


बीकानेर में अग्निपथ योजना को लेकर रैली, आज से 23 दिनों तक किया जायेंगा इसका आयोजन

आग्नि पथ योजना को लेकर सेना भर्ती रैली शुरू हुई जो अगले 23 दिन यानि 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएग। यह रैली रात्रि 11 बजे से शुरू हुई है। 


प्रदेश में एक बार फिर कोविड़ सहायकों का आंदोलन, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में आज सीएम आवास का करेंगे घेराव

 प्रदेश में एक बार फिर कोविड़ सहायक आंदोलन की राह पर निकल पड़े है। आज 5 सितंबर सोमवार को कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में पैदल मार्च करेंगे और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे। इस आंदोलन को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी समर्थन दिया है। 

अलवर जिले में आत्मदाह करने की चेतावनी देने के बाद पुजारी लापता, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अलवर जिले के शिव मंदिर के पुजारी ने आत्मदाह की चेतावनी दी और लापता हो गया। 31 अगस्त से पुजारी गुमशुदा है। परिजन बोले कुछ लोग मंदिर व दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इससे पुजारी परेशान था। मामला अलवर के केंद्रीय कारागृह एरिया का है। यहां दिल्ली दरवाजा निवासी राजकुमार शर्मा एक शिव मंदिर में पुजारी है।

कोटपूतली में बदमाशों ने की फायरिंग, ई मित्र संचालक से लुटे 4 लाख रूपए

जयपुर जिले में एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस खाली हाथ है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने टसकोला के नारेहड़ा रोड पर ई-मित्र संचालक पर हमला कर चार लाख रुपए से भरा बैग और लेपटॉप लूट ले गए। 


भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

भरतपुर में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है। भरतपुर शहर के जघीना गेट के पास रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में सवार बीजेपी के कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग छूटे। 


प्रदेश में 6 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग ने 13 जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में 6 सितंबर से फिर मानसून एक्टिव होगा। ऐसे में राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हाेने वाला है। मौसम विभाग ने 6 से 9 सितंबर तक 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 39 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। 

राजस्थान के सभी 33 जिलों में फैला लंपी संक्रमण, पशुओं की मौत की संख्या में आई बड़ी गिरावट

राजस्थान में लंपी वायरस का प्रकोप जारी है। प्रदेश में करीब 9 लाख से अधिक पशु लंपी वायरस की चपेट में आ चुके है और राजस्थान के सभी 33 जिलों में यह संक्रमण फैल चुका है। आपको बता दें कि तकरीबन एक महीने से प्रदेश में बेजुबान पशुओं पर कहर बनने वाले लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण से राहत मिलने लगी है। 


जोधपुर के 5 ब्लाॅक में खुलेंगे सीडीपीओ कार्यालय, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

जल्द ही जोधपुर के पांच ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी यानि सीडीपीओ कार्यालय खुलेंगे।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए कार्यालय खोलने और उनमें 25 नवीन पद स्वीकृत करने के लिए सहमति प्रदान की है।