Rajasthan Breaking News: कोटपूतली में बदमाशों ने की फायरिंग, ई मित्र संचालक से लुटे 4 लाख रूपए
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर जिले में एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस खाली हाथ है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने टसकोला के नारेहड़ा रोड पर ई-मित्र संचालक पर हमला कर चार लाख रुपए से भरा बैग और लेपटॉप लूट ले गए। घटना के बाद देर रात तक पुलिस अधिकारी आसपास की दुकानों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों को पकड़ने में जुटे रहे। वहीं प्रागपुरा थाना इलाके सहित नारेहडा रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
प्रागपुरा पुलिस के अनुसार ग्राम टसकोला के नारेहड़ा रोड पर रविवार रात ई—मित्र संचालक टसकोला निवासी नरेंद्र सिंह रतनावत टसकोला में दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार चार बदमाश दुकान के बाहर आए और नरेन्द्र को रोककर हवाई फायर कर दिया। इसके बाद नरेन्द्र से रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की। नरेन्द्र के संघर्ष करने पर आरोपियों ने नरेन्द्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे गोली चलने की आवाज सुनकर और मारपीट के दौरान हल्ला मचाने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। जिससे ग्रामीणों को मौके पर आता देखकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक ई मित्र पर मिनी बैंक का कार्य करता है। जिससे ई मित्र पर काफी नकदी जमा रहती है। जिसका शायद लुटेरों को पता था। जिस पर उन्होंने ई मित्र संचालक को शिेकार बनाया। युवके के सामने हवाई फायर करने पर भी नहीं डरा और रूपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। जिस पर बदमाशों ने नरेन्द्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे नरेन्द्र लहुलुहान हो गया और हाथ से बैग छूट गया। जिसे बदमाश लेकर फरार हो गए। जिसमें करीब 4 लाख रुपए और लेपटॉप रखा हुआ था। मारपीट में नरेन्द्र के सिर व अन्य जगह चोट आने से गंभीर घायल हो गया।
जोधपुर के 5 ब्लाॅक में खुलेंगे सीडीपीओ कार्यालय, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
ग्रामीणों ने मामले को भांपकर तुरन्त पुलिस को सूचना दी और घायल को पावटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायल का उपचार चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने टकसोला में नारेहडा रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने की मांग करते हुए पुलिसकर्मियों को खरीखोटी सुनाई। लूट की वारदात के बाद करीब 1 घंटे जाम रहा। जिससे सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। जिसे मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।