Rajasthan Breaking News: प्रदेश में एक बार फिर कोविड़ सहायकों का आंदोलन, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में आज सीएम आवास का करेंगे घेराव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोविड़ सहायक आंदोलन की राह पर निकल पड़े है। आज 5 सितंबर सोमवार को कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में पैदल मार्च करेंगे और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे। इस आंदोलन को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी समर्थन दिया है। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सहायक महापुरा में जमा होंगे और पैदल मार्च में शामिल होंगे। इस आंदोलन को बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने भी समर्थन दिया है। वहीं, ट्विटर पर भी 5 सितंबर की तारीख के साथ पैदल मार्च के आह्वान का # ट्रेंड करने लगा है। गौरतलब है कि 3 महीने पहले भी कोविड-19 सहायकों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना और अनशन किया था।
कोटपूतली में बदमाशों ने की फायरिंग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
#CHA संविदा कर्मचारी आर-पार की लड़ाई में आज सांसद @DrKirodilalBJP जी महापुरा से क़रीब दस हज़ार #सीएचए कर्मियों के साथ सीएम हाउस की ओर कूच करेंगे!@RajGovOfficial @PoliceRajasthan pic.twitter.com/2D8eeCZkgF
— Dharm Raj Khanpur (@DharmrajKhanpur) September 5, 2022
कोविड सहायको का कहना है कि कोरोना के वक्त हमने हमारे परिवार की जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की थी। लेकिन सरकार ने बेवजह हमें नौकरी से हटा दिया। जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार को कोविड हेल्थ असिस्टेंट की जल्द से जल्द प्रदेशभर में नियुक्ति करनी चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिलने के साथ हमें फिर से रोजगार मिल सके।
अलवर जिले में आत्मदाह करने की चेतावनी देने के बाद पुजारी लापता, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दे कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के दौरान प्रदेशभर में 28 हजार कोविड सहायक वर्कर्स की नियुक्ति की थी। जिन्हें कोरोना मरीजों के उपचार के साथ घर-घर जाकर दवाई लेने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन 31 मार्च को कोविड वर्कर्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। जिसके बाद सरकार ने सभी को नौकरी से हटाने का आदेश जारी कर दिया। सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के कोविड वर्कर्स अप्रैल में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे चुके हैं और आज एक बार फिर से आंदोलन की राह पर निकल पड़े है।