Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....
राजधानी जयपुर में आज बीजेपी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। आज बीजेपी के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर सीएम आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने वाले है। भाजपा के कार्यकर्ता सवेरे 10 बजे से जयपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन शहीद स्मारक पर होगा। जिसमें जयपुर और उसके आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंड़राता हुआ दिखाई दे रहा है। राजस्थान में बीते 24 घंटो कोरोना वायरस संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 748 नये मामले सामने आये है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को झालावाड़ और प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई है।
राजस्थान के दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान सरकार मिशन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरे कर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन मिशन 2023 को फतेह करने में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा संकट राजस्थान के वो 12 जिले हैं, जहां पर कांग्रेस के विधायकों की सत्ता में भागीदारी नहीं है।
जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में सरकार का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। जालोर में छात्र इंद्र कुमार की शिक्षक की पिटाई से मौत के मामले की जोधपुर रेंज आईजी पी रामजी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। अब एसआईटी पूरे मामले की गहनता से जांच कर निष्कर्ष प्रतिवेदन पेश करेगी। एसआईटी में सिरोही एडिशनल एसपी देवाराम चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।
पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल
पाली जिले में रामदेवरा जा रहे जातरुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अनियंत्रित ट्रॉले ने चपेट में ले लिया है। इस भीषण हादसे में 4 जातरुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना पर सीएम गहलोत और पीएम मोदी ने दुख जताया है।
डेढ़ करोड़ के कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, जमीन दिलाने के नाम हुई थी ठगी
भीलवाड़ा में युवक से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की गई जिससे वह डेढ़ करोड़ के कर्ज तले दब गया। इससे परेशान होकर युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। युवक को गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
राजधानी जयपुर में 31 तोपों की सलामी के साथ जन्मे ठाकुर जी, गोविंद देव जी मंदिर में गूंजे बाल गोपाल के जयकारे
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में रात 12 बजे ठाकुर जी का 31 तोपों की सलामी के साथ जन्म हुआ। वेद पाठ के साथ भगवान का अभिषेक किया गया। वहीं बधाई गीत गाए गए और रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई।
बीजेपी पर बरसे गहलोत, चुनाव में कोई मुद्दा नहीं इसलिए जंगलराज के जुमले गढ़ रहे हैं
राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं और बजट से विपक्ष पूरी तरीके से घबरा गया है। इसलिए वह कानून व्यवस्था और जंगलराज जैसे जुमले गढ़ रहा है।
जालोर मामले में आप और आरएलपी मुखर, भाजपा ने बनाई दूरी
शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत मामले में सियासत जारी है। जालोर मामले में आप और आरएलपी भी अब मुखर होती जा रही है। आप ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल जालोर आएँगे। वही, भाजपा इस मामले से फिलहाल दूरी बनाए हुए है।
जमवारामगढ़ के रायसर में शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला, पुलिस ने सात आरोपी किए गिरफ्तार
जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला में परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है। मृत शिक्षिका के पति को पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाई है। दो पुलिसकर्मी 24 घंटे मृतका के पति की सुरक्षा में साथ रहेंगे। इस मामले में रायसर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।