Rajasthan Breaking News: जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में सरकार का एक्शन, जोधपुर रेंज आईजी के नेतृत्व में एसआईटी का किया गठन
जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में सरकार का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। जालोर में छात्र इंद्र कुमार की शिक्षक की पिटाई से मौत के मामले की जोधपुर रेंज आईजी पी रामजी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। अब एसआईटी पूरे मामले की गहनता से जांच कर निष्कर्ष प्रतिवेदन पेश करेगी। एसआईटी में सिरोही एडिशनल एसपी देवाराम चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। जबकि रायपुर थाना अधिकारी जेठाराम और पाली सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया है। जांच के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया है, लेकिन तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंच कर अनुसंधान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
नागौर पुलिस ने अपहरण किए युवक को किया दस्तयाब, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दे कि जालौर के सायला थाना अंतर्गत सुराणा गांव में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बालक इंद्र कुमार मेघवाल की गत दिनों उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि बालक इंद्र कुमार की विद्यालय के शिक्षक छैल सिंह ने पिटाई की थी जिसके चलते उसके कान पर गहरी चोट आई थी और इसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी। साथ ही आरोप यह भी लगाया गया है कि बालक इंद्र कुमार ने शिक्षक की मटकी से पानी पिया था जिससे नाराज होकर उसने पिटाई की थी। इसके चलते पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और यह प्रकरण पूरे देश में चर्चित हो गया। इस मामले को लेकर हर दिन अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता जालौर पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंच रहे हैं।
जालोर में लगातार नेताओ के दौरे जारी है और आज केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले भी जालौर पहुंचेंगे। इसके लिए वह शनिवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से जालोर के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री ने जालौर में हुई इंद्र कुमार की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और आज वे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे।