Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, सीएम आवास का किया जायेंगा घेराव

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, सीएम आवास का किया जायेंगा घेराव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज बीजेपी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। आज बीजेपी के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर सीएम आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने वाले है।  भाजपा के कार्यकर्ता सवेरे 10 बजे से जयपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन शहीद स्मारक पर होगा।  जिसमें जयपुर और उसके आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद वे सिविललाइंस की ओर रवाना होंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे। 

जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में सरकार का एक्शन, जोधपुर रेंज आईजी के नेतृत्व में एसआईटी का किया गठन

01


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य एकमात्र कुर्सी बचाना है इसके चलते वे लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। राजस्थान में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार ने यह तय कर लिया है कि बहुसंख्यकों पर अत्याचार होने देना है, इस दौरान पूनिया ने प्रदेश में पिछले साढे 3 साल के अपराधों के आंकड़े भी रखे और यह भी कहा कि अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा अब तक 7 लाख 57 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, 6300 से अधिक हत्याएं हुई है और 22 हजार 148 बलात्कार और गैंगरेप के मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। 

राजस्थान में एक बार फिर मंड़राया कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत और 748 नए मामले आएं सामने

01

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, लेकिन जब गुजरात में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार ने जमवारामगढ़ में हुई महिला की हत्या के बारे में सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनभिज्ञ नजर आए, वहीं पूनिया ने कहा कि गहलोत राजस्थान मॉडल सभी जगह लागू करने की बात करते हैं।  लेकिन राजस्थान जैसा मॉडल कहीं लागू न हो।  उन्होंने कहा मैं तो यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसा व्यक्ति दोबारा राजस्थान का मुख्यमंत्री, गृहमंत्री न हो, क्योंकि पिछले साढे 3 साल में जिस प्रकार का राज प्रदेश की जनता को मिला है उससे हर कोई त्रस्त है।