Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना वायरस का खतरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......
राजस्थान में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। प्रदेश में कोरोना के 413 नए केस सामने आए हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत हो गई। जयपुर में सबसे ज्याद 153 संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले तीन अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 300 संक्रमित मिले थे, वहीं तीन की मौत भी हो गई थी।
जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार शाम को 4 महीने के दिव्यांश नाम के बच्चे का अपहरण हुआ और घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक का अभी तक कोई सुराग नही लगा है। पुलिस अभी तक बच्चा चोरी करने वाले युवक का पता लगाने में असफल साबित हुई है। बता दें कि एसएमएस अस्पताल में दौसा जिले के दादा और दादी 4 साल के बड़े पोते का इलाज कराने के लिए अस्पताल में आए हुए थे और इसी दौरान उनका 4 साल का बच्चा चोरी हो गया।
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित
प्रदेश में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है और कई जिलों में भारी बारिश हो रहीं है। राजधानी जयपुर समेत कोटा और जोधपुर संभाग के जिलो में भारी और अति भारी बारिश हो रही है। इन जिलों में नदी-नाले उफान पर है। बीसलपुर बांध और चंबल नदी में जमकर पानी की अवाक हुई है। धौलपुर स्थित चंबल नदी का पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश को दौर रहेगा। इससे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
दयपुर में बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा है। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के ढूंढी ग्राम पंचायत के गली तलाई गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। रात के अंधेरे में बदमाशों ने गांव के पांच घरों के ताले तोड़ नकदी सहित चांदी के आभूषण और बकरियां चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गांव के ही रहने वाले मीठा लाल गमेती के घर में घुसकर घर में रखा सामान बिखेर दिया और पेटी में रखे पचास हजार की नकदी और करीब 3 लाख रूपये के आभूषण चुरा लिए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है।
जयपुर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन, सीएम गहलोत दिल्ली में संभालेंगे मोर्चा
देश में बढ़ती महंगाई और खाद्य पदार्थों में 5 फ़ीसदी जीएसटी के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेश भर में धरना- प्रदर्शन करने जा रही है, प्रदेश कांग्रेस की ओर से जहां आज सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से धरना देकर महंगाई का विरोध किया जाएगा तो वही राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस का सिविल लाइंस फाटक पर धरना होगा। धरने में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित जयपुर शहर के विधायक, मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे जिलों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों में पार्टी के विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे। हालाँकि सीएम गहलोत इस धरने में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे दिल्ली में मोर्चा संभालेंगे।
राजधानी जयपुर में आज प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के सरपंच महापड़ाव करने वाले है। पंचायती राज मंत्री की वादाखिलाफी के खिलाफ डाले जाने वाले महा पड़ाव को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार हॉल में सरपंच संघ के अध्यक्ष हरदयाल गुरड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 5 अगस्त को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई है। सरपंच की प्रदेश कार्यकारिणी संघ के सदस्य नबाब खान ने कहा कि सरपंच संघ के साथ हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है। जिससे उनमे आक्रोश है।
जयपुर के हिंगोनिया गौशाला का दावा, 2 महीने पहले हुई थी लम्पी बीमारी की एंट्री
हिंगोनिया गौशाला के प्रबंधक प्रेम आनंद ने बताया कि तकरीबन 4 दिन पहले गौशाला में चंद मामले थे (Lumpy Disease in Jaipur), लेकिन बीते दिनों से यह मामले लगातार बढ़ कर सामने आ रहे हैं। रोजाना बाहर से आने वाले गोवंश की बड़ी संख्या होने के कारण इन मामलों में फिलहाल इजाफा देखा गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 1 हफ्ते के दौरान गौशाला में 80 के करीब संक्रमित गोवंश को लाया गया था ,जिनमें से 50 का फिलहाल इलाज जारी है, वहीं गायों पर इलाज में कामयाबी मिली है।
श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारत पाक सीमा से 8 हेरोइन तस्कर किये गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में पुलिस ने हेरोइन की खेप लेने आए 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार, बाइक और नौ मोबाइल जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है और इसमें शामिल अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।
सीएम गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में करें सहयोग
राजस्थान में पशुओं में लगातार लंपी स्कीन रोग बढ़ता जा रहा है। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ राज्य स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित और आवश्यक औषधियों के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, अब दोबारा होगी परीक्षा
प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्ष में तकनीकी खामी देखने को मिली है। इसके चलते विद्यार्थीयों और अभिभावक ने परीक्षा केंद्रों पर हंगामा किया था। जिसके बाद एनटीए ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है। जिसमे अब पहली पारी की परीक्षा 12 अगस्त और दूसरी पारी की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी।
