Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में चोरो में नहीं रहा पुलिस का खौफ, एक साथ पांच घरों के ताले तोड़ कर लाखों रूपए की नकदी और जेवरात किए पार

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में चोरो में नहीं रहा पुलिस का खौफ, एक साथ पांच घरों के ताले तोड़ कर लाखों रूपए की नकदी और जेवरात किए पार

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा है। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के ढूंढी ग्राम पंचायत के गली तलाई गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है।  रात के अंधेरे में बदमाशों ने गांव के पांच घरों के ताले तोड़ नकदी सहित चांदी के आभूषण और बकरियां चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गांव के ही रहने वाले मीठा लाल गमेती के घर में घुसकर घर में रखा सामान बिखेर दिया और पेटी में रखे पचास हजार की नकदी और करीब 3 लाख रूपये के आभूषण चुरा लिए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है। 

अलवर में बेखौफ बदमाश, दिन दहाडे बंदूक की नोक पर बैंक से लूटे 3 लाख रूपए

01

गांव में एक साथ पांच घरों में हुई चोरी की जानकारी ग्रामीणों को सुबह उठने के बाद पता चली।  चोरी की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।  ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सायरा पुलिस को दी।  सूचना दी पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा।  पुलिस ने मौके का मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

01

ग्रामीणों ने बताया है कि बीते 2 से 3 माह में क्षेत्र में आए दिन चोरियों की वारदात हो रही है, परंतु अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।  जिससे ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।  चोर क्षेत्र के गरीब परिवार को ही निशाना बनाते और जिससे लोगो के जीवन भर की कमाई चली जाती है।