Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: उदयपुर हत्याकांड में NIA ने किया आतंकी दावे को खारिज, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: उदयपुर हत्याकांड में NIA ने किया आतंकी दावे को खारिज, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

कन्हैयालाल हत्याकांड में आतंकवादी संगठन के शामिल होने के दावे को NIA ने किया खारिज

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्या कांड़ को लेकर जांच एजेंसी एनआईए के द्वारा एक बड़ा बयान सामने आया है। एनआईए ने कहा है कि दोनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने की बात कुछ मीडिया रिपोर्ट, अटकलों पर आधारित है। एजेंसी ने ये भी माना कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या में कोई आतंकवादी समूह नहीं बल्कि कोई गिरोह शामिल हो सकता है।

प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक दो जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

उदयपुर हत्याकांड पर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, आईजी और एसपी का किया तबादला

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के राज्य में तनाव पूर्ण माहौल ना बन सके इसलिए प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से पाबंदी कर रखी है। इस इस हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इसके मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात जिले के आईजी और एसपी का तबादला कर दिया है।

उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राज्य में धारा 144 हुई बेअसर

प्रदेश भर में धारा 144 लागू है और इसी बीच उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से अब यह धारा बेअसर होती नजर आई है। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से आक्रोशित लोग अब सड़कों पर उतर आए है।विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में लोगों ने आक्रोश रैलियां निकाली, प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन देकर एक ही मांग की कि इन आतंकियों को जल्द फांसी की सजा दी जाए। ऐसे में धरना प्रदर्शन को लेकर लगाई गई धारा 144 अब पूरी तरह से बेअसर दिखाई दी है।

कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को SIT की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 अन्य से भी पूछताछ जारी

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एसआईटी ने गुरुवार देर रात 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में षड्यंत्र रचने के मामले में दोनों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसिन और आसिफ बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 3 अन्य से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शहीद स्मारक से कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को खदड़ने पर सांसद बेनिवाल ने सरकार पर साधा निशाना

सीएचए अभ्यर्थियों को शहीद स्मारक से हटाए जाने की घटना के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इसकी निंदा की है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपने हक की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन पुलिस कार्रवाई के जरिए हटाए जाने की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बारिश की आड़ में जिस तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, वह सरासर गलत है। इस पूरे घटनाक्रम में सीएचए अभ्यर्थियों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी खड़ी है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों को भी जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है।

प्रदेश की जनता को महंगाई से मिली राहत, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई कटौती

आज प्रदेश के लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिली है। तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 191.50 रुपये की कमी है। इस कमी के साथ आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जयपुर में 2046.50 रुपये में बाजार में मिल रहा है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि आज तेल-गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।

किक्रेटर मोहम्मद कैफ ने कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा— हत्यारों का नहीं होता कोई धर्म

उदयपुर के कन्हैयालल मर्डर केस पर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। इसे लेकर ट्वीट कर मोहम्मद कैफ ने इस हत्या की निंदा की है। कैफ ने कहा कि हत्यारों का कोई धर्म नहीं होता है और किसी भी हत्या पर कोई सफाई नहीं देनी चाहिए। कैफ ने ट्वीट में लिखा- मैं मज़बूती से इस बात पर यक़ीन करता हूं कि हत्याओं की कोई सफाई नहीं हो सकती है।


बाडमेर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बाडमेर के बालोतरा क्षेत्र के टापरा गांव के समीप शुक्रवार को मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एसयूवी गाड़ी और कार के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राजकीय नाहटा अस्पताल भेजा गया है।

उदयपुर में आज निकाली जायेंगी जगन्नाथ रथ यात्रा, कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात

राजस्थान के उदयपुर में आज परंपरागत हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा जगदीश चौक से निकाली जायेंगी। लेकिन कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर तनाव पूर्ण महौल के चलते भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सर्तकता बरतने के साथ ही निर्धारित रूट पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है। वहीं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है।