Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राज्य में धारा 144 हुई बेअसर

 
Rajasthan breaking news: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राज्य में धारा 144 हुई बेअसर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश भर में धारा 144 लागू है और इसी बीच उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से अब यह धारा बेअसर होती नजर आई है। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से आक्रोशित लोग अब सड़कों पर उतर आए है।विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में लोगों ने आक्रोश रैलियां निकाली, प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन देकर एक ही मांग की कि इन आतंकियों को जल्द फांसी की सजा दी जाए। ऐसे में धरना प्रदर्शन को लेकर लगाई गई धारा 144 अब पूरी तरह से बेअसर दिखाई दी है।

उदयपुर हत्याकांड पर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, आईजी और एसपी का किया तबादला

02

कल कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर उदयपुर में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले टाउनहॉल से कलेक्ट्रेट तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया है। कलेक्ट्रेट पर जुटे करीब 10 हजार आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। इसके अलावा संत-महंतों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। साथ ही पाली जिले में पाली सहित बर, जैतारण, साेजतराेड, खिंवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन, बाली, रायपुर मारवाड़ सहित अनेक कस्बाें में बाजार पूर्णतया बंद रहे। राजधानी जयपुर में कल व्यापारियों के आव्हान पर जयपुर जिले में बंद रख गया और इस हत्या में शामिल लोगों को सजा देने की मांग की गई।

प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

02

भीलवाड़ा जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी गुलाबपुरा में बाजार बंद रहा है। नागौर शहर में गुरुवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। श्रद्धांजलि सभा कर लोगों ने रैली निकाल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। श्रीगंगानगर में सूरतगढ़, जैतसर, घड़साणा, श्रीकरणपुर मंडी बंद रही, श्रीगंगानगर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।​​​​​​​ वहीं, राजधानी जयपुर में 3 जुलाई ​को विशाल आमसभा के आयोजन की भी घोषणा की गई है।